प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भी किडनी होगी ट्रांसप्लांट... अब यूपी के इन 5 जगहों पर मिलेगी ये सुविधा

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की इकाई स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल (SRN) को प्रदेश सरकार से किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है.

सांकेतिक तस्वीर

आनंद राज

• 10:32 AM • 18 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और उसके आसपास के मरीजों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की इकाई स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल (SRN) को प्रदेश सरकार से किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है. ऐसे में अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट जैसे इलाज के लिए लखनऊ या वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा.  बता दें कि SRN हॉस्पिटल यूपी का पांचवां सरकारी अस्पताल बन गया है जहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें...

कैसे मिली इसकी अनुमति 

30 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार की तीन-सदस्यीय टीम ने SRN हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था. टीम ने विशेष रूप से पीएमएसएसवाई (PMSSY) बिल्डिंग में बने आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और ट्रांसप्लांट यूनिट का जायजा लिया.इस दौरान टीम की रिपोर्ट संतोषजनक मिलने पर लखनऊ से इस सुविधा के लिए 5 साल की मान्यता दी गई.

पूर्वी यूपी के मरीजों को फायदा

यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. दिलीप चौरसिया ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ प्रयागराज ही नहीं पूरे पूर्वी यूपी के मरीजों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.इससे पहले इन मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ के SGPGI, KGMU, डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान या वाराणसी के BHU जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था. अब वे अपने घर के पास ही एक्सपर्ट डॉक्टरों की देखरेख में इलाज करा सकेंगे. 

बता दें कि PMSSY बिल्डिंग में बना अत्याधुनिक ट्रांसप्लांट यूनिट है जिसमें पूरी तरह सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर भी शामिल हैं. यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों के लिए ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड व सहायक विभागों की सुविधा मिलेगी.

यूपी के 5 सरकारी केंद्रों पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा

उत्तर प्रदेश में अब पांच सरकारी केंद्रों पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है. इनमें लखनऊ के SGPGI, KGMU और डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के साथ-साथ वाराणसी का BHU और हाल ही में शामिल हुआ प्रयागराज का SRN हॉस्पिटल भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों के एनकाउंटर के बाद STF चीफ अमिताभ यश क्या बोले?

 

    follow whatsapp