कोचिंग मालिक के यूट्यूब पर हुए 5 लाख सब्सक्राइबर्स तो उसने किया भंडारा... भीड़ बेकाबू होने पर स्टाफ वालों ने हाथ में लिया डंडा!

प्रयागराज के एक भंडारे में छात्रों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि व्यवस्था संभालना मुश्किल हो गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोचिंग कर्मचारियों को हाथ में डंडे और बाउंसरों का सहारा लेना पड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Prayagraj Viral Video

पंकज श्रीवास्तव

18 Dec 2025 (अपडेटेड: 18 Dec 2025, 07:15 PM)

follow google news

प्रयागराज में एक कोचिंग संस्थान के मालिक ने यूट्यूब पर 5 लाख सब्सक्राइबर्स होनी पर जश्न मनाने की सोची.  कोचिंग संस्थान के मालिक ने भंडारे का आयोजन किया. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस भंडारे में इतने लोग शामिल हो जाएंगे कि खाना ही कम पड़ जाएगा. इस भंडारे के लिए डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लग गई और इसमें 5 हजार लोग आ गए. लेकिन हद तो तब हो गई जब भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बाउंसर बुलाने पड़ गए और बांउसर डंडा लेकर भीड़ को हांकते दिखे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

भंडारे में पहुंच गई भारी भीड़

संगम नगरी प्रयागराज में सुपर क्लाइमेक्स एकेडमी ने 5 लाख सब्सक्राइबर्स होने पर एक भंडारे का आयोजन किया. लेकिन लेकिन इस भंडारे की सूचना मिलते ही करीब 5 हजार से ज्यादा छात्र और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. देखते ही देखते सड़कों पर लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि यातायात भी प्रभावित होने लगा. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोचिंग प्रबंधन ने तुरंत बाउंसरों और अपने कर्मचारियों को तैनात कर दिया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई स्टाफ हाथों में डंडे लेकर छात्रों को लाइनों में व्यवस्थित करते और भीड़ को काबू करते नजर आ रहे हैं. वहीं छात्रों के बीच पूड़ी और दम आलू खाने के लिए भारी होड़ मची हुई है. 

खत्म हो गया भंडारे का खाना

बता दें कि इस भंडारे में उम्मीद से ज्यादा भीड़ आने की वजह से खाना ही खत्म हो गया. एक समय ऐसा आया जब प्रबंधन को लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट करना पड़ा कि खाना खत्म हो गया है अब आप कृपया अपने घर जाएं.' हालांकि छात्रों के उत्साह और बढ़ती भीड़ को देखते हुए दोबारा पूड़ी सब्जी तैयार की गई और देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसके मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जूट का बोरा पहने-पहने ठंड में भूखे पेट मर गए अमेठी के अमर बहादुर यादव! अफसर बोलीं- मुझे तो किसी ने बताया ही नहीं

 

    follow whatsapp