उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बीती रात आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा में औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें 13 वर्षीय शिफा की दीवार गिरने से मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
शिफा कानपुर देहात से अपने फूफा के घर औरैया के खानपुर गांव आई थी. वह रात में अपने रिश्तेदारों के साथ घर के बाहर सो रही थी. तभी तेज आंधी और तूफान के बाद वह अपने फूफा को जगाने गई थी जो बाहर सो रहे थे. इस दौरान मकान की बाउंड्रीवॉल ढह गई. इस हादसे में शिफा और उसके फूफा दीवार के मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को मलबे से निकाला. लेकिन तब तक शिफा की मौत हो चुकी थी. घायल फूफा को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की, जिसे जिला अधिकारी को सौंपा जाएगा. इस रिपोर्ट के आधार पर दैवीय आपदा राहत कोष के तहत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है.
ADVERTISEMENT
