Aligarh Female Constable News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता की आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. 28 साल की हेमलता रोरावर थाने में तैनात थी. लेकिन बीते दिन उन्होंने अपने किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. इस दौरान महिला सिपाही के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. लेकिन महिला सिपाही के परिजनों ने कासगंज थाने में तैनात दारोगा संदीप सिंह और रोरावर थाने के सिपाही कुलवीर बाल्यान पर हेमलता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने नामजद रिपोर्ट के आधार पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
कौन हैं महिला सिपाही हेमलता
आगरा के कागारौल की रहने वाली 28 साल की महिला सिपाही हेमलता रोरावर थाने में आईजीआरएस पटल पर तैनात थीं. उन्होंने बन्नादेवी क्षेत्र की जवाहर नगर कॉलोनी स्थित अपने किराए के कमरे में अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद हेमलता के भाई उपेंद्र ने बन्नादेवी थाने में तहरीर दी. तहरीर के अनुसार कासगंज में तैनात दारोगा संदीप सिंह और रोरावर थाने के सिपाही कुलवीर बाल्यान द्वारा हेमलता का उत्पीड़न किया गया. भाई ने आरोप लगाया है कि दोनों ने शादी का वादा किया और फिर मुकर गए इससे वह डिप्रेशन में थी जिसकी वजह से उसने अपनी जान दे दी.
हेमलता की मौते से कुछ देर पहले उससे मिलने गया था सिपाही कुलवीर बाल्यान
महिला सिपाही हेमलता ने जान देने से कुछ वक्त पहले अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया था जिसमें लिखा था कि 'मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहती हूं, मुझे माफ कर देना.' इस स्टेटस को देखकर ही साथी महिला सिपाहियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी. परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार जिस दिन हेमलता ने आत्महत्या की उस दिन सुबह सिपाही कुलवीर बाल्यान उनसे मिलने पहुंचा था. इसके बाद हेमलता काफी देर तक किसी से फोन पर बात करती रहीं और फिर उन्होंने आत्महत्या कर ली. भाई उपेंद्र का आरोप है कि कुलवीर बाल्यान और दरोगा संदीप कुमार ने उनकी बहन के साथ उत्पीड़न किया जिससे वह तनाव में थीं.
छुट्टी लेकर गायब हो गए आरोपी दारोगा और सिपाही
परिजनों की तहरीर के आधार पर बन्नादेवी थाने में दरोगा संदीप कुमार और सिपाही कुलवीर सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि घटना के सामने आने के बाद से ही दोनों आरोपी पुलिसकर्मी अपने-अपने थानों से छुट्टी लेकर गायब हैं. पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह साफ हो सके.
ये भी पढ़ें: कानपुर के गौरव खन्ना बन गए बिग बॉस के विनर, इस जीत के पीछे की असल कहानी खुद बताई
ADVERTISEMENT









