बरेली: घर बंद करके सोया था पूरा परिवार, सभी 5 सदस्यों की हुई मौत, आखिर हुआ क्या?

बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी और 3 छोटे बच्चों की मौत हुई है. परिवार घर बंद करके सोया था. मगर सभी की जलकर मौत हो गई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Bareilly

यूपी तक

28 Jan 2024 (अपडेटेड: 09 Jul 2024, 08:43 PM)

follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पूरे परिवार की मौत अंदर हो गई है. सभी की मौत घर के अंदर हुई है. मृतकों में पति-पत्नी और 3 मासूम बच्चे हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, सभी की मौत जलने की वजह से हुई है. ये पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला फर्रखपुर से सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

 


शॉर्ट सर्किट या हीटर बना कारण


अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये भयानक हादसा शॉर्ट सर्किट या हीटर की वजह से हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय ये घटना घटी, उस समय घर अंदर से बंद था. फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. मौके पर पुलिस के कई अधिकारी मौजूद हैं. 


इस हादसे में अजय गुप्ता उनकी पत्नी अनीता, बेटा देवांश, बेटी दिव्यांशी और छोटा बेटे दक्ष की मौत हो गई है.  मौके पर एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को हर संभव मदद करने और इलाज करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.


‘इस खबर को अपडेट किया जा रहा है’
 

    follow whatsapp