उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. चोरी की ये घटना गौरव कुमार गुप्ता नाम के एक व्यक्ति के घर में उस वक्त हुई जब वह मंदिर में पूजा करने गए थे. इस दौरान बादल यादव नाम के एक चोर ने उनके घर में घुसकर 20 लाख के गहने और 2 लाख कैश चोरी कर लिए. चोरी की इस वारदात को गौरव को तब पता चला जब मंदिर से वापस घर लौटे. इस दौरान कमरे के अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गए. चोरी की घटना को अंजाम देने वाला बादल यादव अग्निवीर बनने काा सपना देख रहा था. लेकिन जब उसका सपना पूरा नहीं हुआ तो उसने चोरी करना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
उन्नाव में चोरी की इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी जयप्रकश सिंह ने बताया कि 1 नवंबर को सफीपुर में लाखों की चोरी का खुलासा हो गया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान बादल यादव के रुप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बादल यादव अग्निवीर में नौकरी करना चाहत था. लेकिन जब उसका ये सपना पूरी नहीं हो पाया तो वह चोर बन गया. इस दौरान उसने गौरव के घर से 20 लाख के गहने और 2 लाख रुपये कैश चोरी कर लिए. गौरव कुमार के घर में चोरी की ये घटना उस वक्त हुई जब वह सुबह 8 बजे मंदिर गए हुए थे. लेकिन जब वह मंदिर से पूजा करके लौटे तो उन्हें आलमारी की तिजोरी खुली मिली. जब उन्होंने तिजोरी खंगाली तो वह बिल्कुल खाली मिली. तिजोरी के अंदर से 20 लाख के गहनें और 2 लाख कैश गायब थे. इसकी सूचना गौरव ने तुरंत पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.
सीसीटीवी से खुली बादल की पोल
इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर बादल यादव की पहचान की. पुलिस ने बादल के पास से एक सफ़ेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, 20 लाख के गहने और 2 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं.बादल यादव ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: एटा कोर्ट में पति के रात वाले कांड बताने वाली मनीषा ने प्रेमी मुकेश यादव के लिए अपने 4 बच्चे भी छोड़े, इस महिला की कहानी
ADVERTISEMENT









