उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां आशु उर्फ फौजी नाम के एक युवक ने नाबालिग किशोरी को पहले बहला फुसलाकर उसके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. फिर छात्रा के बेहाश हो जाने पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया. आरोप है कि इस दौरान आशु ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोप है कि आशु नाबालिग पीड़िता से वीडियो के आधार पर उससे पैसों की वसूली भी करता रहा. लेकिन 25 अक्टूबर को छात्रा ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत की. छात्रा ने अपनी लिखित तहरीर में बताया कि उनाली गांव का रहने वाले आशु ने उसे बहला-फुसलाकर एक ढाबे पर बुलाया था जहां यह करतूत की गई. लेकिन डर और धमकी के चलते पीड़िता कई दिनों तक चुप रही. जबकि आरोपी के साथी भी उसे धमकाते थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने लिया एक्शन
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजकुमार चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर-देहरादून हाईवे पर खजूरवाला के पास एमएलडी स्कूल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम अब आरोपी के साथियों की भी तलाश कर रही है जिन्होंने पीड़िता को धमकाया था. किशोरी की सुरक्षा और काउंसलिंग की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा कराई जा रही है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 25 अक्टूबर को दर्ज केस में पीड़िता का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा दिए गए थे. शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी आशु उर्फ फौजी शुरुआती पूछताछ में लगातार बचने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सबूतों के आधार पर उसकी गिरफ्तारी पक्की थी. एसपी देहात ने कहा कि मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच होगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी. पुलिस सभी आरोपियों की भूमिका भी खंगाल रही है ताकि पीड़िता को पूरी न्याय दिलाया जा सके.
ये भी पढ़ें: पहले दोनों ने पी शराब और... कानपुर के वाहिद ने बताया उसने लिव-इन पार्टनर भारती गौतम की क्यों ली जान
ADVERTISEMENT









