बाराबंकी में ट्रक से टकराई अर्टिगा कार के उड़ गए परखच्चे, हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कैसे हुआ ये सब

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह दर्दनाक घटना देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.

accident:सांकेतिक तस्वीर

सैयद रेहान मुस्तफा

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 11:22 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक घटना देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास हुई जहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत कार्य के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

बिना नंबर की अर्टिगा से हुआ हादसा

यह सड़क हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतलूपुर गांव के पास हुआ है.बताया जा रहा है कि एक बिना नंबर की अर्टिगा कार तेज रफ्तार में थी जो अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार आठ लोगों में छह की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और कार में फंसे घायल दो लोगों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया. लेकिन इलाज के दौरान बचे दो लोगों की भी मौत हो गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

सीएम योगी ने लिया संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे का तुरंत संज्ञान लिया.मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: UP Weather update: यूपी के इन इलाकों में कोहरे का अलर्ट, इतना नीचे गिर सकता ट्रेंप्रेचर, IMD का अपडेट जानिए

 

    follow whatsapp