टॉयलेट के लिए गई क्लास-10 की छात्रा 24 घंटे बाद घर के पास इस हाल में मिली, देवरिया में ये क्या हो गया?

Deoria Crime: यूपी के देवरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्लास-10 की छात्रा जिस हाल में मिली है, उससे हड़कंप मचा हुआ है.

UP News

राम प्रताप सिंह

15 Jan 2026 (अपडेटेड: 15 Jan 2026, 10:24 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

Deoria Crime News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हाईस्कूल की छात्रा के साथ जो हुआ, उसने हड़कंप मचा कर रख दिया. छात्रा की बॉडी उसके घर से कुछ ही दूर आम के पेड़ पर मिली. शव लटका हुआ था. परिजन उसे 24 घंटे से खोज रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा की हत्या की गई है. इसके बाद इसे सुसाइड दिखाया गया है.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है. फरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जमा किए हैं और शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेजा है. पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: पेड़ के नीचे खाटू श्याम की मूर्ति है…उन्नाव के अमर पाल को पिछले 25 दिनों से आ रहे थे सपने, खुदाई की तो सभी हैरान रह गए

शौच के लिए निकली थी छात्रा

ये सनसनीखेज मामला थाना बरियारपुर क्षेत्र के गांव चौहान टोला से सामने आया है. यहां बीते मंगलवार की सुबह क्लास-10 की छात्रा शौच के लिए घर से निकली. मगर वह घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसे काफी खोजा. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी.

गांव में सनसनी तब फैल गई जब बुधवार की सुबह अचानक लोगों ने छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. जिस पेड़ पर छात्रा का शव लटका था, वह उसके घर से कुछ ही दूरी पर था. पीड़ित परिवार का कहना है कि बेटी की कॉपी पर किसी लड़के का नंबर भी लिखा हुआ है. मगर इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं.

फिलहाल पुलिस को छात्रा की पीएम रिपोर्ट यानी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि ये हत्या का मामला है या छात्रा ने खुद ही अपनी जान दी है.

    follow whatsapp