पेड़ के नीचे खाटू श्याम की मूर्ति है…उन्नाव के अमर पाल को पिछले 25 दिनों से आ रहे थे सपने, खुदाई की तो सभी हैरान रह गए

The Statue of Khatu Shyam Found During Excavation in Unnao: यूपी के उन्नाव में पेड़ की खुदाई करने के बाद वहां खाटू श्याम की मूर्ति निकली है. ये दावा अमर पाल नाम के युवक ने किया है. उसने जो बात बताई है, उसे जान आप भी चौंक जाएंगे.

UP News

सूरज सिंह

15 Jan 2026 (अपडेटेड: 15 Jan 2026, 09:05 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

The Statue of Khatu Shyam Found During Excavation in Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अमर पाल नाम के युवक का दावा है कि उसे पिछले 25 दिनों से सपने आ रहे थे कि पेड़ के नीचे खाटू श्याम की मूर्ति है. सपनों में कहा जा रहा था कि मूर्ति को जमीन से निकालकर उसकी स्थापना की जाए. पहले तो उसने इन सपनों पर ध्यान नहीं दिया मगर जब ये लगातार आते गए तो उसने सपनों में आ रहे पेड़ की खुदाई करने की ठानी. इस दौरान पेड़ के नीचे काफी खुदाई करने के बाद प्रतिमा भी मिल गई.

अष्टधातु की है मूर्ति!

ये पूरा मामला उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपरी गांव से सामने आया है. यहां आज ग्रामीणों ने मिलकर खेत में मौजूद पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई की. इस दौरान पीले कलर की मूर्ति निकली. मूर्ति अष्ट धातु की बताई जा रही है. मूर्ति खाटू श्याम की है.

खुदाई के दौरान मूर्ति निकले की सूचना पर ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर आ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मूर्ति को ईंटों के ऊपर रख दिया और उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी. जानकारी होने पर तहसील प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और उसने पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी.

अमर पाल का क्या कहना है?

गांव निवासी अमर पाल ने बताया, उसको लगातार 25 दिन से सपने आ रहे थे कि खेत में पीपल पेड़ के नीचे खाटू श्याम की मूर्ति जमीन में दबी हुई है. उसको वहां से निकालकर उसकी स्थापना की जाए. इसके बाद उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसने सुबह 9 बजे खुदाई की और मूर्ति निकल गई.

बता दें कि प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp