जौनपुर में बाइक से जा रहे डॉ. समीर हाशमी की गर्दन की हड्डी भी कट गई और सड़क पर दिखाई दिया भयावह मंजर, ये सब हुआ कैसे?

Jaunpur Doctor Sameer Hashmi Case: यूपी के जौनपुर से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां डॉ समीर हाशमी बाइक से जा रहे थे. तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर कोई कांप गया.

UP News

आदित्य भारद्वाज

• 06:41 PM • 14 Jan 2026

follow google news

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. यहां के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास से डॉ समीर हाशमी बाइक से गुजर रहे थे. मगर तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को डरा दिया. फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में प्रैक्टिस करने वाले समीर हाशमी अचानक तड़पने लगे और उनकी गर्दन से खून बहने लगा. ऐसा लगा जैसे खून का फव्वारा फट गया हो. जब तक आस-पास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर जाते, तब तक रास्ते में ही उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में शादी के 25 साल बाद आशुतोष ने भाइयों संग मिलकर पत्नी का सिर काट उसे ड्रम में डाला, क्यों किया ऐसा?

अचानक क्या हो गया?

बता दें कि बाइक सवार डॉ. समीर हाशमी चाइनीज़ मांझे की चपेट में आ गए थे. इसकी वजह से उनके गर्दन की हड्डी तक कट गई थी. मृतक के पिता का कहना है कि समीर किसी से मिलने जिला अस्पताल जा रहे थे. तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया.

बताया जा रहा है कि समीर ने हेलमेट भी लगा रखा था. मगर अचानक वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए. धार इतनी तेज थी कि उनकी गर्दन कट गई और वह सड़क पर गिर पड़े. पल-भर में उनकी गर्दन से खून का फव्वारा निकल पड़ा. डॉ समीर को अपना हेलमेट निकालने तक का मौका नहीं मिला.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (सीओ सिटी) गोल्डी गुप्ता ने बताया, चाइनीस मांझा की चपेट में आने से डॉ समीर की मौत हुई है. चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा. इसे बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि समीर की मौत ने उनके परिवार में कोहराम मचा दिया है. 

4 भाइयों में सबसे छोटे थे समीर

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक समीर 4 भाइयों में सबसे छोटे थे. वह अपने घर का सहारा थे. समीर जिला अस्पताल में ट्रेनिंग के दौरान भी अपनी सेवाएं दे चुके थे. वह फिलहाल अपना सेंटर चला रहे थे.

    follow whatsapp