Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से मकर संक्रांति के दिन एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू कलह के चलते यूपी 112 में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी ही पत्नी और चार साल की मासूम बेटी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे कानपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी कांस्टेबल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
घरेलू विवाद बना खून की वजह
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बांदा जिले के मर्का थाना क्षेत्र की है. आरोपी सिपाही यूपी 112 डायल सेवा में वाहन चालक के पद पर तैनात था और थाना परिसर के पास ही एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. बुधवार देर शाम वह घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने धारदार हथियार उठाकर पत्नी और अपनी चार साल की बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया.
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते बच्ची ने तोड़ा दम
घटना के बाद आसपास रह रहे पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पत्नी और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया है.
घटना के बाद फरार हुआ आरोपी कांस्टेबल
बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कांस्टेबल मौके से फरार हो गया. पुलिस को आरोपी का मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान यमुना नदी के किनारे मिला है. इससे आशंका जताई जा रही है कि अरोपी ने नदी में छलांग लगा दी हो. फिलहाल पुलिस की टीमें नदी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.
डेढ़ साल से बांदा में था तैनात
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सिपाही मूल रूप से फतेहगढ़ का रहने वाला था और करीब डेढ़ साल पहले पीएसी से स्थानांतरित होकर बांदा के मर्का थाना क्षेत्र में यूपी 112 सेवा में तैनात हुआ था.
DSP का बयान
बांदा के DSP सौरभ सिंह ने बताया कि “यूपी 112 में ड्राइवर के रूप में तैनात पीएसी के एक सिपाही ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया. इलाज के दौरान बच्ची की दुखद मृत्यु हो गई है. आरोपी का मोबाइल नदी किनारे मिला है जिससे उसके नदी में कूदने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस की टीमें सर्च अभियान चला रही हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आरोपी की तलाश के साथ-साथ घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पत्नी के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









