पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत ही दहशत और रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांच के साथ हुई है. जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों से भरे एक वाहन पर अचानक एक विशाल बाघ ने हमला कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाघ के हमले के दौरान सफारी गाड़ी चालक की सूजबूझ से एक बड़ा खतरा टला है.
ADVERTISEMENT
चूका बीच के पास घात लगाए बैठा था बाघ
पूरनपुर निवासी नितिन खंडेलवाल अपने परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 14 पर्यटकों के साथ पीटीआर पहुंचे थे. सभी पर्यटक बाघ के दीदार की आस लिए सफारी वाहन में सवार होकर चूका बीच इलाके की सैर पर निकले थे. चूका बीच से महज 150 मीटर आगे बढ़ते ही झाड़ियों में छिपे एक बाघ की झलक दिखाई दी. उत्साहित पर्यटकों के लिए चालक ने तुरंत वाहन रोका ताकि वे फोटो और वीडियो कैद कर सकें.
इंसानों की भीड़ को देखकर बाघ चुपके से पीछे से हमलावर हो गया और सीधे पर्यटकों के वाहन की ओर लपका. नितिन खंडेलवाल ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि बाघ की गुर्राहट और पंजों की थाप सुनकर सभी के होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि बाघ सीधे वाहन की ओर लपका, लेकिन चालक ने फौरन गाड़ी स्टार्ट कर वाहन भगा दिया. बाघ का पंजा सिर्फ पीछे की साइड को छू पाया.
नितिन ने बताया कि अगर वाहन छोटा होता या चालक ने जरा सी भी देरी दिखाई होती, तो परिणाम घातक हो सकते थे. चालक की इस मुस्तैदी और सूझबूझ ने सभी 14 पर्यटकों की जान बचा ली. लवली खंडेलवाल ने बताया कि हमले की ख़बर जैसे-जैसे लोगों को मिल रही है, सब उनकी आपबीती जानने आ रहे हैं और वे सब बहुत डर गए थे.
ADVERTISEMENT









