पीलीभीत टाइगर रिजर्व सफारी में नितिन के परिवार पर बाघ ने बोला हमला, गाड़ी पर लगा उसका पंजा फिर ये हुआ

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान एक वाहन पर अचानक बाघ ने हमला किया, लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी 14 पर्यटकों की जान बच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सौरभ पांडेय

• 03:15 PM • 02 Nov 2025

follow google news

पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत ही दहशत और रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांच के साथ हुई है. जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों से भरे एक वाहन पर अचानक एक विशाल बाघ ने हमला कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाघ के हमले के दौरान सफारी गाड़ी चालक की सूजबूझ से एक बड़ा खतरा टला है. 

यह भी पढ़ें...

चूका बीच के पास घात लगाए बैठा था बाघ

पूरनपुर निवासी नितिन खंडेलवाल अपने परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 14 पर्यटकों के साथ पीटीआर पहुंचे थे. सभी पर्यटक बाघ के दीदार की आस लिए सफारी वाहन में सवार होकर चूका बीच इलाके की सैर पर निकले थे. चूका बीच से महज 150 मीटर आगे बढ़ते ही झाड़ियों में छिपे एक बाघ की झलक दिखाई दी. उत्साहित पर्यटकों के लिए चालक ने तुरंत वाहन रोका ताकि वे फोटो और वीडियो कैद कर सकें.

इंसानों की भीड़ को देखकर बाघ चुपके से पीछे से हमलावर हो गया और सीधे पर्यटकों के वाहन की ओर लपका. नितिन खंडेलवाल ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि बाघ की गुर्राहट और पंजों की थाप सुनकर सभी के होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि बाघ सीधे वाहन की ओर लपका, लेकिन चालक ने फौरन गाड़ी स्टार्ट कर वाहन भगा दिया. बाघ का पंजा सिर्फ पीछे की साइड को छू पाया. 

नितिन ने बताया कि अगर वाहन छोटा होता या चालक ने जरा सी भी देरी दिखाई होती, तो परिणाम घातक हो सकते थे. चालक की इस मुस्तैदी और सूझबूझ ने सभी 14 पर्यटकों की जान बचा ली. लवली खंडेलवाल ने बताया कि हमले की ख़बर जैसे-जैसे लोगों को मिल रही है, सब उनकी आपबीती जानने आ रहे हैं और वे सब बहुत डर गए थे.

यह भी पढ़ें: कानपुर के 'पान वाले' अभिषेक यादव ने ज्वैलर्स के सामने लगाए 20-20 के सिक्कों के ढेर फिर ये प्यारी कहानी पता चली

    follow whatsapp