3 साल पहले फारुख की दुल्हन बनी थी रुबीना, अब पति ने 2 बार दिया उसे 3 तलाक फिर युवती ने हिम्मत जुटा कर ये किया

Baghpat Crime News: बागपत की रुबीना ने 3 साल पहले फारुख के साथ निकाह किया था. मगर निकाह के बाद से ही ससुराल में उसकी जिंदगी नर्क बना दी गई. अब रुबीना के साथ जो किया गया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया.

UP News

मनुदेव उपाध्याय

26 Jan 2026 (अपडेटेड: 26 Jan 2026, 01:36 PM)

follow google news

Baghpat News: बागपत के ईदगाह मौहल्ले के रहने वाले फारुख के साथ रुबीना की शादी 3 साल पहले हुई थी. रुबीना का कहना है कि निकाह के बाद से ही ससुराल में उसके साथ मारपीट होने लगी और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाने लगा. रुबीना अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए सब कुछ सह भी रही थी. मगर अब रुबीना के साथ फारुख ने कुछ ऐसा किया है, जो उसे अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस के पास आना पड़ गया है.

यह भी पढ़ें...

फारुख ने रुबीना संग क्या किया?

रुबीना का कहना है कि एक दिन फारुख अपने दोस्त कुरैश को घर लेकर आ गया. उसने रुबीना से चाय के लिए कहा. घर में दूध काफी कम था और बच्ची को भी दूध पीना था. ऐसे में रुबीना ने कह दिया कि दूध कम है, इसलिए चाय नहीं बन सकती. बच्ची के 
लिए दूध रखना है.

रुबीना का कहना है कि इस बात से फारुख भड़क गया और उसने विवाद करना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसने 3 बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर उसे तीन तलाक भी दे दिया और उससे अपना रिश्ता खत्म कर लिया.

वीडियो में भी 3 तलाक दिया

रुबीना ने मामले की जानकारी परिवार को दी. परिवार और समाज के लोग जुटे. मामले को संभालने की कोशिश की. मगर यहां भी फारुख ने सभी के सामने और वीडियो में उसे 3 बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर 3 तलाक दे दिया.

पुलिस के पास पहुंची रुबीना

बता दें कि फारुख की इस हरकत से रुबीना परेशान हो गई. अब वह अपने परिवार के साथ बागपत कोतवाली पहुंची और फारुख समेत अपने ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक, दहेज और मारपीट के मामले में केस दर्ज करवा दिया. बता दें कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

    follow whatsapp