उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से दिल दहला देने वाली दरिंदगी का मामला सामने आया है. कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया गया और फिर इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे सात से आठ महीने तक लगातार ब्लैकमेल किया गया. आरोप है कि पहले प्रेमी ने और फिर उसके 8 साथियों ने मिलकर नाबालिग के साथ दरिंदगी की. लड़की के अश्लील वीडियो को दिखा कर बार-बार ब्लैकमेल किया गया. आखिर में परेशान होकर पीड़िता ने पूरी आपबीती अपनी बड़ी बहन को बताई. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 8 नामजद समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
दवा खिलाकर बनाया वीडियो, दोस्तों में बांटकर शुरू हुई दरिंदगी
पीड़िता और उसके परिजनों के बयानों के अनुसार यह दरिंदगी लगभग 7 से 8 महीने तक चली. इस पूरी साजिश की शुरुआत गांव के ही एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक जुनेद (तहरीर में नामजद) से हुई. इस युवका का कथित तौर पर लड़की से प्रेम संबंध था. पीड़िता ने बताया कि जुनैद ने उसे मिलने के लिए बुलाया. पहली बार मिलने पर उसने लड़की को कोई नशीली दवा खिला दी. जब वह होश खो बैठी तो इसी दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो खींच लिए.
जुनैद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले लड़की से रुपये मांगे. जब लड़की ने इनकार किया, तो उसने वह वीडियो और फोटो अपने कई साथियों को दे दिए. वीडियो मिलने के बाद जुनैद और उसके साथी (हलीस, मुमताज, रेयान, शादाब, हकीक, जैद, सिराजुद्दीन और कई अन्य आरोपी शामिल हैं, कुल 10 लोग बताए गए हैं) लगातार पीड़िता को बुलाने लगे. पीड़िता की बहन ने बताया कि वे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, जबरदस्ती नशीली दवाएं खिलाकर, हाथ-पैर बांधकर और मारपीट कर शारीरिक शोषण करते रहे. यह सिलसिला 7-8 महीने तक चलता रहा.
परिजनों को धमकाने का आरोप
जब पीड़िता इस शोषण से टूट गई, तो उसने रो-रोकर अपनी बड़ी बहन को पूरी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने कपिलवस्तु थाने में तहरीर दी. पुलिस ने कपिलवस्तु थाने में आरोपी युवकों (8 नामजद व अन्य अज्ञात) के खिलाफ BNS की धारा 70(1), 5g, 6, 66 E के तहत मुकदमा दर्ज किया है. डुमरियागंज के पूर्व बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह ने लड़की के नाबालिग होने का ज़िक्र करते हुए आरोपियों पर POCSO एक्ट लगाने की मांग की है. पीड़िता की मां ने कहा कि 8 महीने से ऊपर हो गया... जो पहला वाला था वही वीडियो बनाया और दिखाया. हम चाहते हैं कि इन सबको फांसीं हो.'
पीड़िता की मां ने पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि रात 12 बजे आकर कोई उन्हें धमकी दे रहा है और 'सुलह कर जाने' का दबाव बना रहा है. इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक श्यामधनी राही और बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह कपिलवस्तु थाने पहुंचे और परिवार से भी मुलाकात की.
ADVERTISEMENT









