उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मामूली बाइक टकराने के विवाद ने ऐसी भयावह रूप ले लिया कि इलाके में सनसनी फैल गई. सात दबंगों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीटा, वह भी उसकी मां और बहन के सामने. पूरी वारदात पास के ही CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बाइक टकराने के विवाद ने लिया हिंसक रूप
जानकारी के मुताबिक, बड़ौत कस्बे के कोतवाली क्षेत्र में यह घटना घटी. युवक अपने घर के बाहर चारपाई के पास खड़ा था, तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया. बाइक सवारों ने युवक पर लात-घूंसों से हमला कर दिया.
फोन कर बुला लिए पांच और साथी
झगड़ा बढ़ने पर बाइक सवारों ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया. कुछ ही मिनटों में पांच और युवक मौके पर आ गए. सातों ने मिलकर युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. लात-घूंसों, डंडों और लाठियों से उसकी पिटाई की गई.
मां-बेटी ने छुड़ाने की कोशिश की
जैसे ही युवक की चीखें गूंजीं, उसकी मां और बहन दौड़कर बाहर आईं. दोनों ने दबंगों से रहम की भीख मांगी और युवक को छुड़ाने की कोशिश की, मगर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. दबंगों ने दोनों को धक्का देकर पीछे कर दिया और युवक को घसीटकर गली के कोने तक ले गए, जहां उसकी लाठियों से पिटाई जारी रखी.
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
यह पूरा घटनाक्रम पास के एक घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पहले दो और फिर सात लोग युवक पर बेरहमी से हमला करते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्सा और दुख जाहिर कर रहे हैं.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
वायरल वीडियो सामने आने के बाद बागपत पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बागपत पुलिस ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल से पोस्ट जारी करते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों में रोष
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
ADVERTISEMENT









