अमेठी में दलित युवक हौसला प्रसाद को इतना पीटा कि हो गई मौत, आरोपी शुभम सिंह कौन है?

उत्तरप्रदेश के अमेठी में एक दलित युवक को ट्रैक्टर में मिट्टी भरने के पैसे मांगने पर शुभम सिंह ने पीट-पीटकर घायल कर दिया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. परिजन पुलिस की कार्यशैली पर नाराज हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.

अभिषेक त्रिपाठी

• 02:22 PM • 02 Nov 2025

follow google news

उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में एक दलित युवक को पीट-पीटकर मार डालने का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक दलित युवक को ट्रैक्टर में मिट्टी भरने के पैसा मांगना इतना भारी पड़ गया कि आरोपी शुभम सिंह ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इलाज के दौरान दलित युवक की मौत हो गई. घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है. पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करके हुए शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला, समझिए

आपको बता दें कि ये मामला फुरसतगंज थाना के सालिमपुर गांव का है. यहां के रहने वाले दलित युवक ट्रैक्टर में मिट्टी भरने का काम करते थे.  26 अक्टूबर को जायस थाने के अंतर्गत रहने वाले शुभम सिंह के घर मिट्टी भरने गए हुए थे. वहीं जब शाम को दलित हौसला प्रसाद अपना पैसा मांगने शुभम सिंह के पास पहुंचे तो उसने पैसा देने के बजाय उनको बुरी तरह मार पीटकर बेहोशी की हालत में छोड़ कर चला गया. 

पुलिस पर केस में लापरवाही का आरोप

घटना के बाद पीड़ित ने पूरे मामले में शिकायत थाने पर दी. आरोप हैं कि पुलिस ने मामले को रफा दफा करने के चक्कर में घटना के चार दिन बाद 30 तारीख को मामूली धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया. इसके बाद दलित युवक के परिजन बेहतर इलाज के लिए उसको लखनऊ लेकर चले गए. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. दलित युवक ने अपनी मौत से पहले वीडियो जारी कर दबंग शुभम सिंह पर बड़े आरोप भी लगाए हैं.  

शव के अंतिम संस्कार से इनकार किया

हौसला प्रसाद की मौत के बाद उनके परिजनों का पुलिस की कार्यशैली को लेकर गुस्सा सातवें आसमान पर है. उन्होंने शव के अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी दी है. पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दबंग ने इनको मार डाला और पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. 

युवकी की पत्नी और ग्राम प्रधान ने क्या बताया?

पुलिस ने दलित के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. इस घटना को लेकर गांव के ग्राम प्रधान अब्दुल वहाब ने बताया की मृतक हमारे गांव का रहने वाला है और मिट्टी का काम करने गया था. इलाज के दौरान इसकीमौत हो गई, हम चाहते हैं की प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई कर उसकी पत्नी को न्याय दे. 

मृतक की पत्नी कीर्ति ने बताया की हमारे पति को फोन करके बुलाया गया था और जबरन मिट्टी भरवाने का काम किया गया. जब हमारे पति पैसा मांगे तो उनका बहुत बुरी तरह मारा पीटा जिसके बाद आज मौत हो गई. इस घटना को लेकर सीओ दिनेश मिश्रा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे घटना की जांच की जा रही है. इस मामे में धारा बढ़ाई जाएगी. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: करोड़ों का फार्महाउस, 23 प्लॉट, कई मकान... रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा के ठिकानों पर छापेमारी में गजब प्रॉपर्टी निकली

    follow whatsapp