Hardoi Crime News: हरदोई (Hardoi Big Crime) में 20 से 25 दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दबंग लोगों ने घर पर कहर बरपा दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ कर डाली. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने रजाई-गद्दे भी जला डाले और कार को भी बर्बाद कर डाला. करीब 20 मिनट तक दबंग कहर बरपाते रहे.
ADVERTISEMENT
हरदोई में कहां का है मामला?
ये पूरा मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर के चौहान थोक मोहल्ले से सामने आया है. यहां रहने वाले सोनू यादव के परिवार ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है और सब कुछ तहस-नहस कर दिया है.
कौन-कौन हैं आरोपी और पीड़ितों के साथ क्या हुआ?
आरोप है कि दबंगों ने सोनू यादव के घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट कर डाली. उन्हें खींचकर घर से बाहर निकालने की कोशिश की. जान बचाने के लिए महिलाएं घर की छत पर चली गईं.
दरअसल सोनू यादव का मंगलवार को पड़ोस की रहने वाली जूली नाम की महिला के साथ विवाद हो गया था. इस विवाद में जूली के चोट भी आई थी. माना जा रहा है कि इस घटना का बदला लेने के लिए जूली, उसके पति जनडेल, विजय गुप्ता, मदन गुप्ता, मूलचंद, राजू समेत 20 से 25 लोगों ने सोनू यादव के घर पर देर रात हमला कर दिया. जिस समय हमला किया गया, सोनू घर पर नहीं थे. मगर उनकी बहन और मां घर पर ही थीं.
पीड़िता ने ये बताया- वीडियो देखिए
लाठी-डंडे लेकर आ गए घर पर…
पीड़ित परिवार का कहना है कि दूसरा पक्ष लाठी-डंडों के साथ उनके घर पर आ गया. 20 से 25 दबंगों ने घर पर हमला कर दिया. एलसीडी से लेकर कार तक तोड़ डाली. रजाई-गद्दे जला डाले और कपड़ों को भी आग के हवाले कर दिया. इस दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई.
सोनू की बहन नेहा यादव का कहना है कि अब उनके घर पर कुछ नहीं बचा है. ना कपड़े बचे हैं और ना बिछाने के लिए कुछ बचा है. सारे बिस्तर और कपड़े जला दिए गए हैं. गाड़ी भी बर्बाद कर दी गई है. घर के दरवाजे तक तोड़ डाले गए हैं. पीड़िता का कहना है कि 20 मिनट तक दबंग घर में तोड़फोड़-मारपीट करते रहे. मगर आस-पड़ोस में कोई कुछ नहीं बोला, क्योंकि दबंगों ने सभी को दबा रखा है.
पुलिस ने अभी तक क्या एक्शन लिया?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी राजू को हिरासत में लिया है. केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने घटना पर ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर अंकित मिश्रा (सीओ सिटी हरदोई) ने बताया, एक ही मोहल्ले का मामला है. दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेकर विवाद हुआ था. जूली की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था. शाम के समय जूली पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर तोड़फोड़ की है. दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी केस दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









