तौहीद के सिर और गर्दन पर किए थे 14 वार, उसकी पैंट में मिले लोगो ने राशिद-आनंद तक पहुंचवाया तो खुली खौफनाक क्राइम कुंडली

Banda Tauheed Hasan Murder Case: बांदा में तौहीद का शव पुलिस को मिला. मगर ये युवक बांदा का नहीं था. इस केस का पुलिस ने जिस तरह से खुलासा किया और जो कहानी निकलकर सामने आई. वह आपको भी चौंका देगी.

UP News

सिद्धार्थ गुप्ता

21 Jan 2026 (अपडेटेड: 21 Jan 2026, 01:21 PM)

follow google news

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda Big Crime) से जुर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक के सीने और सिर पर चापड़ से 14 वार किए गए और उसे दर्दनाक मौत दे डाली गई. 17 जनवरी के दिन युवक का शव मिला तो हड़कंप मच गया. जिस तरह से युवक की हत्या की गई थी, उसे देख पुलिस तक हैरान रह गई थी. निर्ममता की हद पार कर दी गई थी. अब इस पूरे कांड का बांदा पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पहले इस केस से जुड़ी ये अहम जानकारी जानिए.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: हरदोई की नेहा यादव के घर पर चढ़ गए ये 25 लोग, जमकर कहर मचाया गाड़ी तोड़ी और सब जला डाला! कौन थे ये?

बांदा में कहां मिला था शव?

17 जनवरी के दिन बांदा  (Banda News) पुलिस को सूचना मिली कि नरैरी क्षेत्र के जमवारा गांव में नदी किनारे एक बॉडी पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का हाल देख चौंक गई. शव खून से लथपथ पड़ा था और शव युवक का था. सिर और गले पर हमले के गहरे निशान थे. साफ था कि धारदार हथियार से हमला कर, मौत के घाट उतारा गया था.

कौन निकला मृतक?

शव की पहचान आसानी से नहीं हो सकी. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक की पैंट में पुलिस को टेलर का लोगो दिखा. जब पुलिस ने लोगो की जांच की तो पता चला कि ये लोगो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के टेलर का है. पुलिस मध्य प्रदेश गई और टेलर के रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि मृतक का नाम तौहीद हसन था. तौहीद एमपी के कटरा का रहने वाला था. 

तौहीद के परिजनों ने पुलिस को क्या बताया?

इसके बाद बांदा पुलिस ने पन्ना पुलिस की मदद ली और मृतक युवक के घर पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके बेटे को उसके 2 दोस्त लेकर गए थे. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि तौहीद हसन को राशिद खान और आनंद कुमार अपने साथ लेकर गए थे.

पूछताछ में सनसनीखेज कहानी सामने आई

पुलिस ने जब राशिद खान और आनंद कुमार से पूछताछ की तो पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई. राशिद और आनंद ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था. दोनों ने मिलकर 14 वार किए थे और बॉडी जंगल में डाल दी थी. 

दरअसल राशिद की बहन के तौहीद से संबंध थे. राशिद को ये पसंद नहीं था. वह इस अफेयर के विरोध में था. इसलिए उसने आनंद के साथ मिलकर तौहीद को ही मार डाला. दोनों उसे किसी बहाने से बांदा के जमवारा ले गए और हत्याकांड को अंजाम दे डाला. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी बांदा ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर कृष्ण कांत त्रिपाठी (DSP बांदा) ने बताया,  शव बरामद किया गया था. मृतक पन्ना जिले का रहने वाला था. दोनों ने ही हत्या की थी. यहां लाकर मर्डर को अंजाम दिया गया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेम-प्रसंग के चलते ये घटना हुई थी.

    follow whatsapp