गाजियाबाद के देहली-6 चिकन प्वाइंट के मालिक-कारीगर के खिलाफ शिवाकांत पांडेय ने करवाई थी FIR, हुआ एक्शन, मामला जान घिन आएगी

Ghaziabad Crime News: यूपी के गाजियाबाद में पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी. ये वीडियो देहली-6 चिकन प्वाइंट से सामने आया था. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ था. अब मामले में एक्शन हुआ है.

UP News

मयंक गौड़

• 06:41 PM • 21 Jan 2026

follow google news

UP News: गाजियाबाद में स्थित देहली-6 चिकन प्वाइंट पर अगर आपने कभी खाया है तो ये मामला जानकर आपको भी घिन आ जाएगी. यहां जो काम हो रहा था, उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल यहां से एक वीडियो सामने आई थी. वीडियो में दिख रहा था कि जब कारीगर रोटी बना रहा था तो वह रोटी पर थूक भी रहा था. इसका वीडियो वायरल हो गया था, जिसने हड़कंप मचा गया था. लोग भी घटना को लेकर गुस्से में थे. अब मामले में एक्शन हो गया है.

यह भी पढ़ें...

कहां है ये चिकन प्वाइंट?

ये चिकन प्वाइंट गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में है. यहां ग्राहकों को थूक कर रोटियां परोसी जा रही थीं. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और इसके मालिक और कारीगर के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुजारी ने करवाई थी एफआईआर

दरअसल जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए.  प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शिवाकांत पांडेय ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच के बाद कारीगर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि पुलिस ने शिकायत और सबूतों के आधार पर कारीगर फैजान और मालिक अमजद के खिलाफ ये कार्रवाई की है. इनके खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, संक्रमण फैलाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया था. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (एसीपी कविनगर) सूर्यबली मौर्य ने बताया, प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शिवाकांत पांडेय की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और गिरफ्तार किया गया है. 

    follow whatsapp