रोड पर एक-एक सांस के लिए तड़पता रहा अरमान मगर लोग बनाते रहे वीडियो, इसके चेहरे पर इतने डंडे किसने बरसाए जो मर गया

Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर में अरमान नाम के युवक की हत्या कर दी गई. वह काफी देर तक सड़प पर तड़पता रहा. मगर लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की.

UP News

संजीव शर्मा

21 Jan 2026 (अपडेटेड: 21 Jan 2026, 04:24 PM)

follow google news

Bijnor Crime Armaan Murder Case News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor Crime News) में 16 साल का अरमान तड़पता रहा. उसके मुंह और चेहरे से खून बहता रहा. आस-पास लोग भी जमा हो गए. मगर किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. लोग उल्टा उसकी वीडियो बनाते रहे. आखिरकार तड़प-तड़प कर अरमान की जान लगी गई. बिजनौर में हुए अरमान हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: तौहीद के सिर और गर्दन पर किए थे 14 वार, उसकी पैंट में मिले लोगो ने राशिद-आनंद तक पहुंचवाया तो खुली खौफनाक क्राइम कुंडली

अरमान को कहां मारा गया?

अरमान बिजनौर (Bijnor News) नजीबाबाद के इस्लामनगर में पंचायत घर के पास रहता था. वह जलालाबाद स्थित काशीराम कॉलोनी का रहने वाला था. उसके पिता का नाम महबूब था. 16 साल का अरमान खून से लथपथ सड़क पर पाया गया. मगर तब तक उसकी सांस चल रही थीं. मगर किसी ने भी उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की. 

अरमान के साथ हुआ क्या?

बताया जा रहा है कि अरमान पर डंडे से वार किए गए थे. उसके चेहरे और मुंह पर खूब डंडे मारे गए थे. इस वजह से उसके मुंह और चेहरे पर गंभीर चोट आई थी और उसका चेहरा खून से लथपथ हो गया था. मगर वह तब तक मरा नहीं था. उसकी सांस चल रही थीं. मगर वहां मौजूद लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बता दें कि जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने अरमान को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और अरमान की मौत हो चुकी थी. बता दें कि अरमान की हत्या केस को पुलिस ने गंभीरता से लिया है.

पुलिस जांच में क्या सामने आया? 

अरमान की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर  पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गईं. बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच के दौरान एक संदिग्ध कार दिखाई दी है. ये कार मौके पर थी और घटना के 10 मिनट बाद वहां से गई थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अरमान की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

एसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर डॉ कृष्ण गोपाल सिंह (एसपी सिटी बिजनौर) ने कहा, केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

    follow whatsapp