Deoria School Bar Girl Dance Video: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अक्सर मिड-डे मील या पढ़ाई को लेकर खबरें आती हैं. लेकिन देवरिया के सदर विकास खंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय ने तो हद ही पार कर दी. यहां स्कूल परिसर के भीतर देर रात गांव वालों के लिए डांस परफॉर्मेंस रखा गया था. इस दौरान बार गर्ल्स स्टेज पर डांस कर रही थीं. बता दें कि इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन गांव के ही रहने वाले जितेंद्र यादव ने किया था वो भी अपनी मां के ब्रह्मभोज के दौरान. स्कूल परिसर में बार गर्ल्स के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बार की लड़कियां फिल्मी गानों पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.रात भर चले इस कार्यक्रम में मर्यादा की धज्जियां उड़ाई गईं और सुबह जब वीडियो वायरल हुआ तो बेसिक शिक्षा विभाग की नींद उड़ गई.
ADVERTISEMENT
ब्रह्मभोज में बार गर्ल का डांस
ये मामला देवरिया के महुई गांव का है. इस गांव के रहने वाले जितेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति की मां का ब्रह्मभोज का कार्यक्रम था. इस दौरान स्कूल कैंपस के भीतर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं का डांस आयोजित किया गया. इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने तुरंत एक्शन लिया.खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र जब जांच के लिए स्कूल पहुंचे तो नजारा कुछ और ही था.
स्कूल के मैदान में टेंट और कुर्सियां अभी भी बिछी हुई थीं. एक महिला टीचर बिना बताए गायब मिलीं जिनका वेतन तुरंत रोक दिया गया. दूसरी महिला टीचर मैटरनिटी लीव पर थीं. स्कूल गेट की चाबी प्रभारी हेडमास्टर राम सिंगार यादव और उनके दो सहायक अध्यापकों के पास ही रहती है. जब उनसे पूछा गया कि गेट का ताला किसने खोला और स्कूल में यह सब कैसे हुआ तो मास्टर साहब बगलें झांकने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
हेडमास्टर को किया गया सस्पेंड
शिक्षा विभाग ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी हेडमास्टर राम सिंगार यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन्हें सदर ब्लॉक संसाधन केंद्र से संबद्ध कर दिया गया है. साथ ही अन्य सहायक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में ASP अनुज चौधरी पर FIR का आदेश देने वाले CJM विभांशु का ट्रांसफर, यहां भेजे गए
ADVERTISEMENT









