पति रात में अजनबी से संबंध बनाने को कहता... प्रेमी के लिए 4 बच्चों को छोड़ने वाली मनीषा ये क्या बोल रही!

एटा में चार बच्चों की मां मनीषा एक दिन घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. मनीषा के पति भूपसिंह ने ने उसके गायब होने की शिकायत की. पुलिस ने खोजबीन कर मनीषा को बदायूं जिले से बरामद किया. पूछताछ में मनीषा ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ खुश है. इस दौरान मनीषा ने पति पर कई आरोप भी लगाए.

mother left her children for her lover

देवेश सिंह

04 Nov 2025 (अपडेटेड: 04 Nov 2025, 01:33 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चार बच्चों की मां मनीषा एक दिन घर छोड़कर अचानक फरार हो गई. मनीषा के पति भूपसिंह ने ने उसके गायब होने की शिकायत की. पुलिस ने खोजबीन कर मनीषा को बदायूं जिले से बरामद किया. लेकिन जब मनीषा को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने अलग ही कहानी सुनाई. मनीषा ने बताया कि वह बांदा में अपने प्रेमी मुकेश यादव के साथ रह रही थी. मनीष ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट और जुआ खेलता है. मनीषा ने ये भी आरोप लगाया कि उसका पति रात में अजनबी लोगों को घर बुलाकर उससे जबरन संबंध बनाने को मजबूर करता था. मनीषा ने कोर्ट में कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. साथ ही उसने अपने चार बच्चों को भी अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

'घर में अजनबी को बुलाकर संबंध बनाने को मजबूर करता था पति'

मामला एटा जनपद के अलीगंज तहसील क्षेत्र के झकरई गांव का है. यहां के रहने वाले भूपसिंह की शादी मनीषा के साथ हुई थी. दोनों के 4 बच्चे भी हैं. लेकिन एक दिन उनकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई. जब भूपसिंह ने इसकी शिकायत थाने में  की तो पता चला क मनीषा बांदा में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. पुलिस ने जब उसे पकड़कर कोर्ट के सामने पेश किया तो मनीषा ने अपने पति भूपसिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. मनीषा ने कहा कि उसका पति शराब पीता है, जुआ खेलता है और रात में अजनबी लोगों को घर लाकर उससे जबरन गलत संबंध बनाने को मजबूर करता था. महिला ने कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती.

कैसे हुई प्रेमी से दोस्ती?

मनीषा ने कोर्ट में बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बदायूं जिले के मुकेश यादव नाम के व्यक्ति से हुई थी. दोनों के बीच की ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.उसने कहा कि अब वह उसी के साथ रहना चाहती है और अपने चार बच्चों को भी साथ नहीं ले जाएगी. वहीं जब मनीषा कोर्ट से बाहर निकली तो उसके ससुर हंसराज और चार बच्चे रोते हुए गिड़गिड़ा रहे थे. तब भी मनीषा ने पीछे मुड़कर उन्हें नहीं देखा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मनीषा को देखकर कहा कि उसने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है. 

मनीषा के पति भूपसिंह ने कहा कि 'मेरी पत्नी को किसी ने फुसला लिया है. मेरे चार छोटे बच्चे हैं अब उनका क्या होगा.' वहीं मनीषा के ससुर ने कहा कि 'दोनों ने मिलकर हमारा घर तबाह कर दिया. दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: 19 टावरों में 2496 फ्लैट्स... LDA की अटल नगर योजना में ये है 1 और 2BHK मकान की कीमत, पूरी डिटेल्स यहां

 

    follow whatsapp