19 टावरों में 2496 फ्लैट्स... LDA की अटल नगर योजना में ये है 1 और 2BHK मकान की कीमत, पूरी डिटेल्स यहां
Lucknow LDA Flats: जो लोग लखनऊ की अटल नगर आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. LDA इस योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 नवंबर तक बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT

Lucknow LDA News
Lucknow LDA Flats: लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अपनी अटल नगर आवास योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है, जिससे लोगों को सस्ते और आधुनिक सुविधाओं वाले फ्लैट खरीदने का एक और मौका मिल गया है.









