जीजा पर एसडीएम OBC वोटर्स का नाम काटने का दबाव बना रहे थे... BLO विपिन यादव के साले ने बताई विस्फोटक बात

Gonda BLO Famiy Reaction: गोंडा में BLO विपिन कुमार यादव की कथित आत्महत्या के बाद हड़कंप मच गया है. इस बीच विपिन यादव के साले प्रतीक ने कई बड़े विस्फोटक दावे किए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपिन पर एसडीएम और लेखपाल द्वारा बार-बार ओबीसी वोटर्स का नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा था.

तस्वीर में विपिन यादव

आदित्य भारद्वाज

26 Nov 2025 (अपडेटेड: 26 Nov 2025, 12:18 PM)

follow google news

BLO Family Reaction:उत्तर प्रदेश के गोंडा में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे सहायक अध्यापक विपिन कुमार यादव ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जब विपिन का शव उनके पैतृक आवास जौनपुर पहुंचा, तब घर में कोहराम की स्थिति मच गई. विपिन यादव के साले प्रतीक यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके जीजा पर अधिकारियों का दबाव था. प्रतीक ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपिन पर एसडीएम और लेखपाल द्वारा बार-बार ओबीसी वोटर्स का नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें सस्पेंड और पुलिस से उठाने की धमकी दी जा रही थी. ऐसा दावा है कि इसी सब के चलते विपिन ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हुई. 

यह भी पढ़ें...

विपिन ने कॉल पर प्रतीक से क्या कहा था?

प्रतीक ने बताया कि उनकी विपिन से कॉल पर बातचीत हुई थी. इस दौरान विपिन ने कहा था कि 'जो व्यक्ति मुझे मिलेगा मैं उसका नाम इसमें जोड़ूंगा.' प्रतीक ने बताया कि फिर अगले दिन विपिन के आत्महत्या करने की खबर आ गई.

यहां देखें प्रतीक का वीडियो

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की ये मांग 

विपिन यादव की मौत की जानकारी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके पैतृक आवास जौनपुर के मल्हनी में पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान अजय राय ने बताया कि ऐसे अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये की राशि और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए. 

विपिन यादव का एक वीडियो हो रहा वायरल

विपिन यादव की मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह किसी महिला के सवाल पर जहर खाने का कारण बताते दिख रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि 'क्यों खाया जहर?' जब उन्होंने कथित तौर पर जवाब देते हुए कहा कि दबाव के कारण उन्होंने जहर खाया है. महिला ने पूछा कि किसके दबाव के कारण तो विपिन यादव ने एसडीएम, बीडीओ, लेखपाल और सबका दबाव होने की बात कही.

इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए हैं. अपर जिलाधिकारी (ADM) आलोक कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो समेत अन्य सभी तथ्यों की जांच के लिए एक दो-सदस्यीय टीम गठित की गई है. इस टीम में मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP-वेस्ट) शामिल हैं. यह कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने फोन पर बताया कि अभी तक घटना से संबंधित कोई भी लिखित तहरीर पुलिस को नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: गोंडा में BLO की ड्यूटी कर रहे जिस टीचर विपिन यादव ने खत्म कर ली जिंदगी, उनको लेकर अब पता चली ये बात

 

    follow whatsapp