उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 12वीं की स्कूली छात्रा को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है. आरोपियों ने छात्रा को झांसे में लेकर उससे फर्जी मेडिकल और रनिंग करवाई. यहां तक कि उसे सेना की नकली वर्दी पहनाकर फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया गया. ठगों ने इसके बदले में 2 लाख 70 हजार रुपये की मोटी रकम की मांग की. जब छात्रा फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर घर पहुंची तो परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग उसे बधाई देने पहुंचे. लेकिन सच्चाई सामने आने पर अब धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा की रहने वाली नगमा डोमखण्ड स्थित कृषक इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा है और एनसीसी कैडेट है.छात्रा ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह अगस्त महीने में एनसीसी की फायरिंग ट्रेनिंग के लिए मठलार सलेमपुर गई थी.यहां उसकी मुलाकात दूसरे कैंप से आए धीरज नामक युवक से हुई. धीरज ने उसके काम की तारीफ करते हुए सेना में भर्ती करवाने का झांसा दिया.
इसके बाद सितंबर में धीरज ने छात्रा को गोरखपुर बुलाया. वहां बस स्टेशन पर उसने नगमा को सेना की वर्दी दी. इसके दो दिन बाद नगमा को एक फील्ड में रनिंग के लिए ले जाया गया जहां पहले से ही कुछ अन्य लड़के-लड़कियां मौजूद थे. इसके बाद उनका फर्जी मेडिकल कराया गया.फर्जी प्रक्रिया पूरी करने के बाद धीरज ने नगमा से 2 लाख 70 हजार रुपये की मांग की. पैसे देने के लिए राजी होने पर उन्हें राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया जहां उनकी मुलाकात अंगद मिश्रा नामक व्यक्ति से हुई. अंगद मिश्रा ने आश्वासन दिया कि पैसा देने के बाद उन्हें पक्का जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा.
जॉइनिंग लेटर निकला फर्जी
इसके बाद ठगों ने नगमा को एक फर्जी जॉइनिंग लेटर थमाकर घर भेज दिया. जॉइनिंग लेटर लेकर घर पहुंची छात्रा को गांव वालों और परिजनों ने फूल-माला पहनाकर और देशभक्ति गानों पर भव्य समारोह आयोजित कर पूरे क्षेत्र में घुमाया.लेकिन जब परिजनों ने जॉइनिंग लेटर की जांच कराई तो धोखाधड़ी का पता चला. इसके बाद पीड़िता नगमा ने धीरज और अंगद मिश्रा के खिलाफ निचलौल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में तेज ब्लास्ट से उड़ा मकान, अबतक 5 की मौत! DM निखिल फुंडे ने बताया कैसे हुआ धमाका
ADVERTISEMENT
