अयोध्या में तेज ब्लास्ट से उड़ा मकान, अबतक 5 की मौत! DM निखिल फुंडे ने बताया कैसे हुआ धमाका
Ayodhya Explosion News: अयोध्या के पूरा कलंदर क्षेत्र में देर शाम एक मकान में भीषण विस्फोट से 5 लोगों की मौत हो गई. डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने घटनास्थल का दौरा कर पुष्टि की. प्रथम दृष्टया यह विस्फोट कुकर या गैस ब्लास्ट की वजह से होने की आशंका है.
ADVERTISEMENT

Ayodhya Explosion News
Ayodhya Breaking News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार शाम 7:15-7:20 के बीच एक बड़ा हादसा हो गया. यहां थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के एक गांव के मकान में भीषण विस्फोट होने के बाद छत गिर गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अयोध्या जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने घटना की पुष्टि करते हुए विस्तृत जानकारी दी है. इस घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.









