यूपी के इटावा जिले में राजेश कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की गई. इस दौरान राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी आरोपी मिलकर राजेश कुमार सिंह को लाठी-डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से खून से सना का डंडा, एक लकड़ी की ठोस पाटी और घटना में इस्तेमाल दो स्कॉर्पियो भी बरामद हुई हैं.
ADVERTISEMENT
पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला
घटना 8 नवम्बर की रात की है. घायल पक्ष के राजेश सिंह ने थाना बढ़पुरा में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन पर हमला कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सभी आरोपी मिलकर राजेश को बुरी तरह मारपीट करते दिख रहे हैं. इस मामले की तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
सीओ आयुषी सिंह ने बताया पुलिस ने छापेमारी कर जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें मुकेश गब्बर सिंह, ध्रुव सिंह ,राहुल यादव और सुधीर सिंह शामिल हैं. ये सभी आरोपी थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान मारपीट के लिए लकड़ी की पाटी और बांस के डंडे का इस्तेमाल किया गया जिन्हें जब्त कर लिया गया है. साथ ही सफेद और काले रंग की दो स्कॉर्पियो कारें भी कब्जे में ली गई हैं जिनका प्रयोग आरोपी घटना के समय कर रहे थे.पुलिस ने इस मामले में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ जेल के हाईप्रोफाइल कैदी अनुभव मित्तल ने सिपाही के फोन से जज को कैसे भेजा धमकी वाला मेल? गजब का दिमाग लगाया
ADVERTISEMENT









