उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कमल प्लाजा में स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की. यहां स्पा सेंटर की आड़ में गंदा काम चला रहा था. ऐसे में अचानक पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के मैनेजर गौरव झाम सहित चार महिलाओं को हिरासत में लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्पा सेंटर के अंदर का नजारा देख चौंक गई पुलिस
यह कार्रवाई सिविल लाइन थाना क्षेत्र में की गई. सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर दबिश दी. पुलिस के अनुसार शहर में लगातार इस तरह के अवैध स्पा सेंटरों के चलने और उनमें अनैतिक कार्यों का धंधा होने की शिकायतें सामने आती रही हैं. पुलिस ने इससे पहले भी ऐसे कई सेंटरों पर कार्रवाई की है. लेकिन ये धंधे बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
मौके से हिरासत में लिए गए स्पा मैनेजर गौरव झाम और चार महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अनैतिक देह व्यापार का रैकेट कब से चल रहा था और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बहराइच में मरा मिला भेड़िया, क्या ये वही Wolf है जो खा रहा था इंसानों को? जानिए अबतक क्या पता चला
ADVERTISEMENT
