औरैया में बंद स्कूल के अंदर से आ रही थी बच्ची के रोने की आवाज... ताला खुला तो वीडियो में ये सब दिखा

औरेया के एक कंपोजिट विद्यालय में छुट्टी होने के बाद अध्यापक ताला बंद करके चले गए. इसके कुछ देर बाद एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर स्कूल के पास गांव के लोग इक्ठ्ठा हो गए. इस दौरान पता चला कि कोई बच्ची स्कूल के अंदर बंद हो गई है.

A Girl got locked in classroom

सूर्या शर्मा

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 01:51 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कंपोजिट विद्यालय में छुट्टी होने के बाद अध्यापक ताला बंद करके चले गए. इसके कुछ देर बाद एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर स्कूल के पास गांव के लोग इक्ठ्ठा हो गए. इस दौरान पता चला कि कोई बच्ची स्कूल के अंदर बंद हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्कूल के अध्यापक को दी. इसके बाद अध्यापक ने आकर स्कूल का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख हर कोई चौंक गया. स्कूल के अंदर चार साल की तन्नू रो रही थी जिसके बाद उसे सही सलामत बाहर निकालकर घर पहुंचा दिया गया. फिलहाल इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

कैसे बंद हो गई चार साल की तन्नू

औरैया जिले के कान्हों के सरकारी स्कूल कंपोजिट विद्यालय में प्रांशु नाम का एक बच्चा कक्षा 4 में पढ़ता है. प्रांशु के साथ उसकी 4 साल की बहन  तन्नू भी स्कूल जाती थी.दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे घर के लिए निकल गए. वहीं स्कूल के अध्यापक भी ताला बंद करके चले गए. स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक बच्ची के रोने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी. बच्ची की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए. ऐसे में ग्रामीणों ने बच्ची के रोने की जानकारी अध्यापक को दी जिसके बाद उन्होंने आकर स्कूल का दरवाजा खोला. इसके बाद बच्ची को बाहर निकाला गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना का संज्ञान तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया द्वारा लिया गया और इसकी जांच अछल्दा ब्लॉक के एबीएसए को सौंपी गई है. इसमें अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp