मेरठ का पूरा बिंदल परिवार एक्सिडेंट में हो गया खत्म, हादसे से पहले घर फोन करके ये कहा था

यूपी तक

15 Apr 2024 (अपडेटेड: 15 Apr 2024, 03:21 PM)

मेरठ का रहने वाला बिंदल परिवार राजस्थान में जीण माता के दर्शन करने और बालाजी के दर्शन करने आया था. परिवार के 7 सदस्य यानी पूरा परिवार ही मंदिर दर्शन करने आया था. मगर अब ये पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया है.

Meerut

Meerut

follow google news

UP News: मेरठ का रहने वाला बिंदल परिवार राजस्थान में जीण माता के दर्शन करने और बालाजी के दर्शन करने आया था. परिवार के 7 सदस्य यानी पूरा परिवार ही मंदिर दर्शन करने राजस्थान आया था. मगर अब ये पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया है. दरअसल राजस्थान के सीकर में बिंदल परिवार अपनी गाड़ी से जा रहा था. तभी फतेहपुर थाना इलाके में गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई.    

यह भी पढ़ें...

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पलभर में गाड़ी और ट्रक, दोनों में आग लग गई. आग ने बिंदल परिवार के किसी भी सदस्य को बचने का एक भी मौका नहीं दिया. पलभर में परिवार के सभी सदस्य जिंदा जल गए और पूरा परिवार खत्म हो गया. मृतकों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 मासूम बच्चे भी थे. आस-पास मौजूद लोग भी आग के इस तांडव के सामने बेबस नजर आए. उन्होंने भी जलती गाड़ी के अंदर से लोगों को बचाने की कोशिश की. मगर कोई कुछ भी ना कर सका और मेरठ का ये पूरा परिवार जिंदा जल गया. 

हादसा इतना भयानक था कि मौके पर सीकर के जिला अधिकारी कमर उल जमान चौधरी भी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि शुरू में तो मृतकों की पहचान ही नहीं हो पाई. जब गाड़ी का नंबर देखा गया तो वह मेरठ का पाया गया. इसके बाद जाकर सभी की पहचान संभव हो पाई.  

मरने से पहले की थी ये आखिरी बात

हमारे सहयोगी आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में बिंदल परिवार के सदस्य हार्दिक भी मारे गए हैं. हार्दिक ने इस हादसे के 1 घंटे पहले ही मेरठ में अपनी ताई को फोन किया था. अब मृतक की ताई कमलेश ने बताया है कि हादसे से 1 घंटे पहले हार्दिक ने उनसे फोन पर क्या कहा था. 

मृतक की ताई कमलेश ने बताया कि हार्दिक ने हादसे से 1 घंटे पहले उन्हें फोन किया था. उसने कहा था कि हमने जीण माता के दर्शन कर लिए हैं और बालाजी के भी दर्शन हो गए हैं. अब हम सभी लोग वापस आ रहे हैं. जल्द ही घर लौटेंगे. मगर उसके बाद ही ये बुरी खबर सामने आ गई. 

कार लॉक होने की वजह से कोई नहीं बच पाया

मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की थी. तभी ये हादसा हो गया और गाड़ी, ट्रक से जा भिड़ी. हादसे के बाद गाड़ी में आग लग गई और सभी मारे गए.  बिंदल परिवार के मृतक सदस्यों में 37 साल के हार्दिक, उनकी 58 साल की मां मंजू, हार्दिक की पत्नी 32 साल की स्वाति, इनकी दो बेटियों 7 साल की दीक्षा और 4 साल की स्वाति इस हादसे में मारे गए. इसी के साथ हार्दिक की मौसी नीलम और उनका 20 साल का बेटा आशुतोष भी इस हादसे में मारे गए.

आपको बता दें कि मृतक हार्दिक की मेरठ के शारदा रोड पर देसी तड़का नाम से रेस्टोरेंट और गारमेंट की दुकान थी. फिलहाल मृतक परिवार के रिश्तेदारों में इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है.

(सीकर से सुशील जोशी के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp
    Main news