देवरिया के सरकारी स्कूल के इस टीचर का ऑडियो हो रहा खूब वायरल, जानें क्या है माजरा

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पथरदेवा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय बघड़ा महुआरी के एक टीचर का ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो…

राम प्रताप सिंह

• 08:57 AM • 21 Sep 2022

follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पथरदेवा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय बघड़ा महुआरी के एक टीचर का ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक अनोखे और नए तरीके से वर्णमाला को कविता में पिरो कर उसे गाते हुए सुनाई दे रहे हैं. जब यूपी तक की टीम ने उमाशंकर द्विवेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से कविता में रुचि रही है, इसलिए उन्होंने इस अनोखी वर्णमाला का सृजन किया है.

यह भी पढ़ें...

अध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने बताया कि उनकी नियुक्ति वर्ष 2013 में देवरिया जिले के भलुवनी ब्लॉक में हुई थी. द्विवेदी ने बताया, “मैंने एक रचना की वर्णमाला के गीत की और गीत के माध्यम से बच्चों को सिखाने का प्रयास किया है.”

आपको बता दें कि वायरल हो रहा ऑडियो 4 से 5 दिन पुराना है. उमाशंकर द्विवेदी ने बताया कि बारिश हो रही थी. बच्चे नहीं आए थे, तो यह गीत गाकर उन्हें शेयर किया.”

अध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने गीत गाकर बताया, “जैसे कि अ से अनार रोज तुम खाओ, आ से आम का पेड़ लगाओ, इ से इमली होती खट्टी, ई से ईंख होती चीनी-मीठी, उ से रात में उल्लू आए, ऊपर से ऊन बदन गरमाए…”

चावल, गेहूं, आटा, शराब, पाउडर, क्रीम… जो मिलता था सब चुरा लेते थे देवरिया के ये तीन भाई

    follow whatsapp