UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक फौजी की पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के इस मामले ने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल पीड़ित परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है और फिर इसे दूसरा रंग देने की कोशिश की है, जिससे वह बच जाए.
ADVERTISEMENT
मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन का पति सेना में हैं. उसे ऑनलाइन गेमिंग का शौक था, जिसमें वह लाखों रुपये हार चुका था. ऐसे में वह मेरी बहन से 11 लाख रुपये की मांग करता था. मृतका के भाई का कहना है कि उसका जीजा उसकी बहन से कहता था कि अगर 11 लाख का इंतजाम नहीं हुआ तो वह दूसरी शादी कर लेगा और उसे मार डालेगा. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
2023 में हुई थी विधि की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बंडा क्षेत्र के चिकटिया गांव की रहने वाली 23 साल की विधि की शादी 23 मार्च 2023 को थाना मदनापुर क्षेत्र के नगला बन्नू उर्फ नगरिया के रहने वाले हरिओम से हुई थी. मृतका के पिता ने दी तहरीर में बताया, शादी में उन्होंने 30 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन पति और उसके परिवार वाले दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. पति दहेज में 11 लाख रुपये की मांग कर रहा था.
आरोप है कि मांग पूरी नहीं करने पर शनिवार की रात विधि की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. मारने से पहले उसके साथ खूब मारपीट की गई. फिर मारकर फंदे से लटका दिया.
ससुर ने खुद किया विधि के पिता को फोन
बताया जा रहा है कि रविवार को ससुर श्याम वीर सिंह ने फोन करके मृतका के पिता गजेंद्र को बहू की मौत की जानकारी दी. मायके पक्ष का दावा है कि जब वह लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तो बेटी के शरीर पर चोट के निशान भी मिले.
मृतका के भाई का आरोप है कि उसका जीजा उसकी बहन के साथ खूब मारपीट करता था. वह ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपए हार चुका था और उस पर कर्जा था. वह 11 लाख रुपये की डिमांड करता था. इसी के साथ वह बहन को दूसरी शादी करने की धमकी भी देता था.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर प्रयांक जैन (सीओ सदर) ने बताया, मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ADVERTISEMENT
