बागपत का सुबोध दूल्हा बन बग्गी पर चढ़ रहा था, तभी जिस तरह से हुई उसकी मौत, जिसने देखा वह कांप गया

UP News: यूपी के बागपत में सुबोध नाम के युवक की मौत उसकी शादी वाली रात में ही हो गई. वह अपनी बारात के लिए दूल्हा बनकर बग्गी पर चढ़ रहा था, तभी उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

UP News

मनुदेव उपाध्याय

24 Nov 2025 (अपडेटेड: 24 Nov 2025, 01:09 PM)

follow google news

UP News: शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है. दोनों के परिवार वालों के लिए भी ये दिन उनकी जिंदगी का अहम दिन बन जाता है. मगर बागपत के सुबोध के साथ उसकी शादी के दिन जो हुआ, उसने हर किसी को सकते में डाल दिया है. रात के जिस समय सुबोध को अपनी दुल्हन के साथ 7 फेरे लेने थे, उसी समय सुबोध का शव अर्थी पर रखा हुआ था और उसके परिजन बेसुध हालत में थे. बता दें कि सुबोध जिस समय दूल्हा बनकर बारात के लिए बग्गी में बैठने जा रहा था, तभी उसके साथ वहां हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

बागपत में दूल्हे की मौत

सुबोध बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के पिछौकरा गांव का रहने वाला था. उसकी शादी सरूरपुर की रहने वाली युवती से तय हुई थी. सुबोध बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा था. कई दिनों से दोनों पक्ष शादी की तैयारियां कर रहे थे. शादी वाले दिन शहनाइयां गूंज रही थीं और शादी कार्यक्रम में खाना-पीना चल रहा था.

इसी दौरान सुबोध दूल्हा बनकर आ गया. बारात और चढ़ाई की रस्म के लिए वह बग्गी में बैठने के लिए बग्गी के पास जाने लगा. मगर उसकी जिंदगी का अंत इसी पल होना था. अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ गया और उसने सुबोध को कुचल दिया. मौके पर ही दूल्हा बने सुबोध की मौत हो गई.

शादी कार्यक्रम में मच गया कोहराम

पल भर में जश्न की आवाजें चीखों में बदल गईं. दूल्हा पक्ष में कोहराम मच गया तो दुल्हन पक्ष के लोग भी सकते में आ गए. पल भर में सब कुछ बदल गया और किसी को कुछ समझ नहीं आया. जिस बेटे की शादी थी, अब उसी बेटे का दूल्हा बने खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा हुआ था. ये सीन जिसने भी देखा, वह अंदर तक हिल गया.

फिलहाल पुलिस अब फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. क्षेत्र में इस हादसे की जबरदस्त चर्चा है. मृतक के गांव में शोक पसरा हुआ है. इस हादसे ने दूल्हा-दुल्हन पक्ष समेत सभी रिश्तेदारों को हिला कर रख दिया है.

इस पूरे मामले को लेकर डॉ राज सिंह (CMS प्रभारी) ने बताया, अस्पताल में शव लाया गया था. हादसे में सुबोध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. बग्गी पर चढ़ते समय वह हादसे का शिकार हुआ था. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है.

    follow whatsapp