UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्पेशल जज की कार पर 2 युवकों ने हमला कर दिया. बता दें कि स्पेशल जज सीतापुर में तैनात हैं. ये हमला तब किया गया, जब जज खुद गाड़ी में सवार थे. वह अपने परिवार के साथ गाड़ी में थे. इस दौरान युवकों ने जज के साथ गाली-गलौज की और जमकर अभद्रता की. जज की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया. अब जज की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
स्पेशल जज मोहम्मद सफीक के साथ की गई अभद्रता
इंदिरा नगर निवासी, स्पेशल जज मोहम्मद सफीक की पत्नी ताहिरा सिद्दीकी ने बताया, 8 नवंबर की रात करीब 11:15 बजे वह अपने दो बेटों समीर और शारिक और पति मोहम्मद सफीक (विशेष न्यायाधीश, एससी/एसटी एक्ट, सीतापुर) के साथ छठा मील चौराहे से घर लौट रही थीं. रास्ते में पति की तबीयत खराब हो गई. ये देखते हुए वह टेढ़ी पुलिया चौराहा, अलीगंज रोड स्थित मर्सी अस्पताल में दवाई लेने के लिए आ गए.
ताहिरा के मुताबिक, जब वे वहां से निकले तो टेढ़ी पुलिया पर उनकी कार के आगे एकस्विफ्ट डिजायर और पीछे काली स्कॉर्पियो आकर रुक गई. स्कॉर्पियो ने डिजायर को हल्का टच किया, लेकिन उनकी गाड़ी का किसी से टकराव नहीं हुआ. इसके बाद भी स्कॉर्पियो सवार दो युवक गाड़ी से उतरे और उनकी कार पर जोर-जोर से मारने लगे.
जज की गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला
आरोप है कि इस दौरान दोनों युवकों ने जज और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज की और जमकर अभद्रता की. इस दौरान दोनों युवकों ने जज की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. जज की पत्नी का कहना है कि अगर वह लोग उस समय गाड़ी से बाहर आते तो दोनों युवक उनके साथ किसी गंभीर घटना को भी अंजाम दे सकते थे. इस दौरान उनके बेटे ने फौरन गाड़ी मोड़ ली और मौके से निकलकर सभी की जान बचाई.
बता दें कि घटना के बाद ताहिरा सिद्दीकी अपने गांव प्रतापगढ़ चली गईं. वहां से लौटने के बाद उन्होंने विकास नगर पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर आलोक सिंह ने बताया, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है. उनकी तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT









