कॉस्मेटिक का सामान लेने दिल्ली गया था शामली को नौमान, ब्लास्ट के बाद उसका और उसके दोस्त अमन का हुआ ये हाल

UP News: दिल्ली लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई है. इसमें यूपी के शामली, अमरोहा के लोग भी शामिल हैं. शामली के नौमान और अमन भी इसकी चपेट में आए हैं.

Delhi blast news (काली शर्ट में मृतक नौमान और दूसरा युवक घायल अमन)

शरद मलिक

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 11:57 AM)

follow google news

UP News: कल दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. अब सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी घटना की जांच में जुट गई हैं. बता दें कि इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई है तो कई लोग घायल हैं. इस धमाके की चपेट में उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले अमन और नौमान भी आए हैं.

यह भी पढ़ें...

जिस समय ये ब्लास्ट हुआ, उस समय शामली के 2 युवक अमन और नौमान वहां मौजूद थे. इस धमाके की चपेट में आकर जहां 22 साल के नौमान की मौत हो गई तो उसके दोस्त अमन की गंभीर घायल हो गया. जैसे ही शामली में मौजूद परिजनों की ब्लास्ट में नौमान की मौत की जानकारी मिली, वहां कोहराम मच गया.

पार्किंग में कार खड़ी कर सड़क पार कर रहे थे दोनों तभी…

परिजनों की माने तो नौमान सोमवार की शाम अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने दिल्ली गया था. उसके साथ अमन भी था. दोनों दिल्ली में कॉस्मेटिक का सामान खरीदने के लिए आए थे. परिजनों का कहना है कि ये दोनों गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करके सड़क को पार कर रहे थे. तभी वहां ब्लास्ट हो गया और दोनों इसकी चपेट में आ गए. 

इस ब्लास्ट में नौमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अमन को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अब पीड़ित परिजनों ने दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग की है. इसी के साथ परिजनों का ये भी कहना है कि सरकार दोनों के परिवारों को आर्थिक सहायता भी दे. दोनों के ऊपर उनके परिवारों की जिम्मेदारी थी.

परिवार ने ये बताया

ब्लास्ट को लेकर अभी तक क्या पता चला? 

सुरक्षा-जांच एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी-फिदायीन हमला भी हो सकता है. फिलहाल ब्लास्ट की जांच की जा रही है. लाल किले को भी 13 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. यूपी समेत हरियाणा और कश्मीर में लगातार छापेमारी जारी है.

आपको बता दें कि ये धमाका लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पास गौरी शंकर मंदिर के करीब हुआ. यहां एक कार में ब्लास्ट हुआ और उसके बाद भीषण आग लग गई. इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं.

    follow whatsapp