सांप ने हाथ पर काटा तो बागपत के रोहित की आवाज ही चली गई, इस अजीब मामले की पूरी कहानी चौंका देगी

UP News: बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सांप के काटने से एक युवक की आवाज ही चली गई है.

UP News

मनुदेव उपाध्याय

10 Nov 2025 (अपडेटेड: 10 Nov 2025, 05:57 PM)

follow google news

UP News: क्या सांप के काटने से आवाज जा सकती है और इंसान गूंगा हो सकता है? उत्तर प्रदेश के बागपत से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक युवक के सांप ने काट लिया. अब सांप के काटने के बाद से युवक की आवाज ही चली गई है. इस घटना से हर कोई दंग रह गया है. बता दें कि सांप ने युवक के हाथ पर डसा था. 

यह भी पढ़ें...

जिस समय सांप ने युवक के हाथ पर काटा था, उस समय युवक काफी जोर से चीखा था. इसके बाद से युवक की आवाज चली गई है और वह गूंगा हो गया है. परिजन युवक को जिला अस्पताल भी ले गए. उसका इलाज किया गया. मगर उसकी आवाज नहीं लौटी. इसके बाद डॉक्टरों ने युवक को मेरठ रेफर कर दिया.

रोहित के हाथ पर सांप ने काटा था

ये पूरा मामला बागपत के छपरौली इलाके के ख्वाजा नंगला गांव से सामने आया है. यहां रहने वाला रोहित अपने घर के नल पर पानी भर रहा था. तभी उसे किसी सांप ने काट लिया. इस दौरान उसने जोरदार चीख़ मारी और उसकी आवाज चली गई. 

परिजनों के मुताबिक, उन्होंने उस सांप को भी देखा था, जिसने रोहित के हाथ की हाथ पर काटा था. परिजनों ने युवक का इलाज करवा दिया. मगर रोहित की आवाज नहीं लौटी. इसके बाद परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर भी आवाज जाने का कोई कारण नहीं बता पाए. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया.

सीएमसए ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अनुराग वाष्णेय (सीएमएस, जिला अस्पताल) ने बताया, रोहित नाम के युवक को जिला अस्पताल लाया गया था. उसे सांप ने काटा था. इसके बाद से उसकी आवाज नहीं आ रही. रोहित को एंटी स्नैक वेमन देकर, मेरठ रेफर कर दिया गया है.

    follow whatsapp