CM योगी से भैंस मांगने लगी बांदा की तकदीरन... बोली- हर गरीब की सुनते हैं तो मेरी भी सुनो

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसी अनोखी गुहार लगाई है जिसे सुनकर सब हैरान हैं. तकदिरन ने सीएम योगी से भैंस की डिमांड की है.

Takdiran: Banda News

सिद्धार्थ गुप्ता

10 Nov 2025 (अपडेटेड: 10 Nov 2025, 09:39 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसी अनोखी गुहार लगाई है जिसे सुनकर सब हैरान हैं. आमतौर पर लोग आवास, नौकरी या राशन कार्ड के लिए मदद मांगते हैं. लेकिन नरैनी तहसील की रहने वाली तकदिरन नाम की एक महिला ने सीएम योगी से सीधे एक भैंस खरीदकर देने की डिमांड की है. महिला का कहना है कि उसने कर्ज लेकर दो भैस खरीदी थी जिनका दूध बेचकर वह परिवार का पालन पोषण करती थी. लेकिन अब भैस के मर जाने के बाद उसके सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है. महिला का यह भी कहना है कि हमारे योगी जी हर गरीब की सुनते हैं, तो मुझे विश्वास है मेरी भी सुनेंगे. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें...

नरैनी तहसील के जबरापुर की रहने वाली तकदिरन मेहनत मजदूरी करके अपने चार बच्चो का पालन पोषण करती हैं. महिला ने बताया कि उसने गांव के कुछ लोगो से डेढ़ लाख रुपया कर्ज लेकर दो भैस खरीदी थी. महिला ने बताया कि उसने यह सोचकर भैंस खरीदी थी कि इसका दूध  बेचकर परिवार चला लूंगी. इसके साथ ही बच्चो की शिक्षा की भी व्यवस्था हो जाएगी. लेकिन महिला के ऊपर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उसकी दोनो भैसों की मौत हो गई. अब महिला इस संकट से बेहद परेशान है. गांव वालों का कहना है कि महिला बहुत ही गरीब है. जमीन के नाम का एक टुकड़ा भी नही है. गांव के लोग थोड़ी बहुत मदद कर देते हैं. 

तकदिरन ने बताया कि गरीबी के चलते परिवार का पालन पोषण और बच्चो की शिक्षा भी नही सही ढंग से हो पा रही है. इसलिए उसने CM पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.तकदिरन का कहना है कि योगी जी विवेकाधीन कोष से एक भैंस ही दिलवा दीजिये जिससे परिवार चल सके और शिक्षा भी हो सके. तकदिरन और उसके पति ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री योगी जी हर गरीब की सुनते हैं. ऐसे में वह उनकी फरियाद जरूर सुनेंगे और मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: बस्ती में किन्नरों के फर्जी वोट बनाए गए, 98 में से सिर्फ 7 किन्नर ही निकले असली वोटर, क्या वोट चोरी हुई?

 

    follow whatsapp