UP News: भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी बहू के साथ घर में अकेले रहती थी. मगर इसी साल 12 मार्च के दिन उसके साथ वो हुआ, जिसने उसे हिला कर रख दिया. दरअसल उसके घर के सामने अरुण दुबे, वरुण दुबे, अंकित दुबे, सुमित दुबे, अमन दुबे, संदीप दुबे, सौरभ दुबे, अनुज दुबे और संजय दुबे रहते थे. 12 मार्च के दिन अचानक दुबे परिवार अपने घर के आगे सीसीटीवी कैमरा लगाने लगा.
ADVERTISEMENT
ये कैमरा जिस एंगल से लगाया जा रहा था, वह महिला और उसकी बहू के बाथरूम और टॉयलेट तक को कवर कर रहा था. ऐसे में महिला और उसकी बहू को ये सही नहीं लगा. घर में कोई पुरुष नहीं था. ऐसे में इस सीसीटीवी को लेकर महिला और उसकी बहू में असुरक्षा का भाव आया. उन्होंने दुबे परिवार से इसका विरोध किया. मगर फिर अरुण दुबे, वरुण, अंकित, सुमित, अमन, संदीप, सौरभ, अनुज और संजय दुबे ने जो किया, वह हैरान कर देने वाला था.
बहू के साथ करने लगे अश्लील हरकत
महिला का दावा है कि जब उसने और उसकी बहू ने सीसीटीवी कैमरे का विरोध किया तो दुबे परिवार के लोग भड़क गए. इस दौरान वाद-विवाद बढ़ गया. तभी अरुण दुबे, वरुण, अंकित, सुमित, अमन, संदीप, सौरभ, अनुज और संजय दुबे ने उसे और उसकी बहू को नीचे गिरा दिया. इस दौरान उसकी बहू के साथ इन लोगों ने अश्लील हरकत भी की.
ये देख महिला जोर-जोर से चिल्लाई. तभी मौके पर लोग आ गए. इस दौरान आरोपियों ने महिला और उसकी बहू को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए.
अब जाकर हुई मामले में एफआईआर
इस मामले में महिला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की थी. इस याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सभी 9 आरोपियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ अब केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT









