दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की मौत, परिवार में कोहराम के बीच अब इसकी बॉडी को लेकर हो गई भिड़ंत

UP News: दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के रहने वाले मोहसिन की मौत हो गई. मोहसिन अपने परिवार का पेट ई-रिक्शा चलाकर पालता था. वह दिनभर में 500 से 600 रुपये कमाकर घर भेजता था.

Meerut news

उस्मान चौधरी

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 03:00 PM)

follow google news

UP News: दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में मेरठ के रहने वाले मोहसिन की मौत हो गई. मोहसिन अपने परिवार का पेट ई-रिक्शा चलाकर पालता था. वह दिनभर में 500 से 600 रुपये कमाकर घर भेजता था. उसी रुपये से परिवार गुजारा करता था. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के समय वह सवारी लेकर जा रहा था. तभी वहां ब्लास्ट हो गया, जिससे मोहसिन की दर्दनाक मौत हो गई. मोहसिन की उम्र सिर्फ 35 साल थी.

यह भी पढ़ें...

2 साल पहले ही गया था दिल्ली मोहसिन 

मोहसिन की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. मोहसिन के पांच और भाई हैं. वह सभी भी मजदूरी का काम करते हैं. करीब 2 साल पहले मोहसिन मेरठ से दिल्ली अपने कामकाज के लिए गया था. वह अपनी पत्नी, बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहता था. मोहसिन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

शव को लेकर हुआ विवाद

बता दें कि मोहसिन की पत्नी और पत्नी का परिवार उसे दिल्ली में ही दफनाना चाहता था. मगर मोहसिन के पिता और उसका परिवार उसे मेरठ में ही दफनाना चाहता था. इसको लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया. बता दें कि मोहसिन का मेरठ में किराए का मकान है. अब मोहसिन के परिवार का कहना है कि सरकार उनकी मदद करें.

    follow whatsapp