दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में ATS की छापेमारी, 4000 मोबाइल नंबर हैं वजह
UP News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस एक्टिव हो गई है. एटीएस पश्चिम यूपी के कई जिलों में आज सुबह से ही रेड मार रही है. दरअसल पिछले दिनों पकड़े गए आतंकियों के इनपुट के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है.
ADVERTISEMENT

UP News: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद UP ATS आज सुबह से ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. यूपी एटीएस पश्चिम यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में रेड मार जारी है. इस दौरान यूपी एटीएस ने 7 युवकों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर कर रही है.
बिलाल खान से मिले कनेक्शन से हो रही छापेमारी
आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों के हाथ फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में शामिल आदिल लगा था. आदिल के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है. इस दौरान एटीएस ने बिलाल खान को भी दबोचा था. बता दें कि बिलाल खान पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और इसके मोबाइल से जांच एजेंसियों को 4000 से अधिक संदिग्ध नंबर मिले थे. अब यूपी एटीएस उसके संपर्क में रहे लोगों की जांच कर रही है.
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर ये हुआ बड़ा खुलासा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसियों को पता चला है कि दिल्ली ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्लूय ऑयल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि अगर अमोनियम नाइट्रेट में फ्यूल ऑयल मिला दिया जाता है तो ये एक खतरनाक विस्फोटक बन जाता है. फिलहाल घटना स्थल से मिले सबूतों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि कल शाम लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गौरी शंकर मंदिर के अचानक कार में ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट की चपेट में आस-पास खड़ी कई गाड़ियां भी चपेट में आ गई थीं. ब्लास्ट में अभी तक 9 लोगों की मौत हुई है तो वहीं कई लोग घायल हैं.
करीब हुआ है. धमाके के बाद मौके पर भीषण आग भी लग गई थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है.










