काले रंग के युवक से हुई शादी तो कौशांबी की रिंकी घर से हुई गायब! फिर इस हाल में मिली उसकी बॉडी

UP News: कौशांबी में रिंकी नाम की युवती की 2 नवंबर के दिन ही शादी हुई थी. अब युवती का शव मिला है. जानिए ये सनसनीखेज मामला.

UP News

अखिलेश कुमार

10 Nov 2025 (अपडेटेड: 10 Nov 2025, 06:48 PM)

follow google news

UP News: कौशांबी की 20 साल की रिंकी देवी की शादी 2 नवंबर के दिन चरवा कोतवाली के सीरियावां कला निवासी युवक के साथ हुई थी. मगर अब नवविवाहिता का शव मिला है. शादी के 1 हफ्ते बाद ही रिंकी का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला है. युवती की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम से ही युवती लापता थी. वह अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए चली गई थी. 

यह भी पढ़ें...

आखिर युवती के साथ क्या हुआ? इसका जवाब अभी किसी के पास भी नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है.

शादी के बाद मिला रिंकी का शव

ये पूरा मामला कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बड़ा गांव निवासी सुभाष कुमार गौतम दूध का काम करते हैं. उन्होंने अपनी 20 साल की बेटी रिंकी का विवाह 2 नवंबर को चरवा कोतवाली के सीरियावां कला के रहने वाले युवक के साथ किया था. 
गांव में चर्चा है कि दूल्हे का रंग काला था. रिंकी के पिता ने बिना लड़की से पूछे और बिना परिवार से बात किए बेटी का रिश्ता तय कर दिया था. शुक्रवार के दिन रिंकी मायके से लौटी थी. मगर शनिवार शाम को ही वह अचानक घर से गायब हो गई थी.

परिजन खोजते रहे

रिंकी के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. तभी परिजनों को पता चला कि रिंकी का शव मरघरा रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है. शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.  शव मिलने से रिंकी के ससुराल और मायके पक्ष में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से आरोप नहीं लगाए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है.

    follow whatsapp