UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दूल्हे की सुहागरात से पहले ही मौत हो गई. दूल्हे का शनिवार की रात ही निकाह हुआ था. रात के समय दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लेकर आया और सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई. जब तक परिजन उसे अस्पताल लेकर जाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया था. डॉक्टरों ने भी देखते ही शख्स को मृत घोषित कर दिया. सुहागरात से पहले जिस तरह से दूल्हे की मौत हुई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. दूल्हे की मौत से दुल्हन बदलवास है. आपको ये भी बता दें कि जिन दिन दूल्हे की मौत हुई, उसी दिन उसका दावक ए वलीमा भी होना था.
ADVERTISEMENT
परवेज आलम उर्फ गुड्ड ने 42 की उम्र में किया था निकाह
दूल्हे का नाम परवेज आलम था. परवेज अमरोहा के मोहल्ला नौगजा में रहता था और उसकी उम्र 42 साल थी. उसके माता- पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. वह अपने भाई के साथ किताबों की दुकान चलाता था. हाल ही में उसका रिश्ता बडा दरबार के रहने वाले मो. अहमद कादरी की बेटी सायमा कादरी से हुआ था. सायमा की उम्र भी 33 साल थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 6 बजे परवेज अपने घर से बारात लेकर मोहल्ला नल नई बस्ती के नायाब बैंक्वेट हॉल पहुंचा. इसी बैंक्वेट हॉल में रविवार को परवेज और सायमा का वलीमा (रिसेप्शन) भी था. यहां परवेज और सायमा का निकाह हुआ.
सुबह 4 बजे हुई मौत
इसके बाद रात करीब 1 बजे परवेज दुल्हन को विदा कराकर उसे अपने घर ले गया. घर में निकाह के बाद की रस्में होने लगीं. रिश्तेदार और परिवार वाले काफी खुश थे. सभी हंसी-मजाक कर रहे थे. अचानक सुबह करीब 4 बजे परवेज को सीने में अचानक दर्द उठा और उसे घबराहट महसूस हुई. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. मगर उसकी मौत हो गई.
निकाह के फौरन बाद पति की मौत की खबर सुनते ही दुल्हन बदहवास हो गई. परवेज की मौत से उसके परिवार और उसके ससुराल पक्ष में कोहराम मच गया है.
ADVERTISEMENT









