स्कूल में थोड़ी-देर पहले हंस-खेल रही थी फिर हुई बेहोश और... बाराबंकी में टॉपर बिटिया नंदिनी वर्मा संग ये क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी वर्मा की स्कूल में अचानक मौत हो गई. पूरी तरह स्वस्थ दिख रही नंदिनी बेहोश होकर गिर पड़ी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बता दें कि नंदिनी अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक अप्रत्याशित घटना सामने आई है, जिसने हर सुनने वाले को स्तब्ध कर दिया है. शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा नंदिनी वर्मा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. जानकारी के अनुसार, नंदिनी कुछ ही क्षण पहले अपनी सहेलियों के साथ सामान्य रूप से हंस-खेल रही थी. किसी को भी उसके अस्वस्थ होने का कोई आभास नहीं था. फिर, अचानक ही वह मूर्छित होकर गिर गई. स्कूल के कर्मचारियों ने बिना देर किए उसे जिला ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

स्कूल प्रशासन ने बताया है कि नंदिनी को पहले से कोई भी ज्ञात स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. फिलहाल, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस दुखद घटना से नंदिनी का परिवार गहरे सदमे में है. हर किसी के मन में यही सवाल है कि एक स्वस्थ और प्रतिभाशाली छात्रा की अचानक इस प्रकार मृत्यु कैसे हो गई. 

नंदिनी वर्मा मूल रूप से टिकैतनगर के नियामतगंज गांव की निवासी थी और अपनी बहनों के साथ शहर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी. उसने हाई स्कूल की परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था और टॉप-10 छात्रों की सूची में अपना स्थान बनाया था. पढ़ाई में हमेशा आगे रहने वाली नंदिनी का लक्ष्य एक आईएएस अधिकारी बनना था, लेकिन दुर्भाग्यवश उसका यह सपना अधूरा ही रह गया.

यह भी पढ़ें: देवरिया के अमरेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव को लेकर कही ऐसी आपत्तिजनक बात कि सपाई हुए फायर, जो कहा उसे जानिए 

 

    follow whatsapp