निकाह के 8 साल बाद शाजिया की हुई अचानक मौत, अब कब्र से निकाला गया उसका शव, पति अज़हरुद्दीन है शक के घेरे में

बिजनौर के नगीना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने उसकी कब्र से शव निकाला. पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

ऋतिक राजपूत

• 03:05 PM • 18 Oct 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. यहां प्रेम प्रसंग में हत्या के शक के चलते एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने शक होने पर उसकी कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, जिससे इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, नगीना की निवासी शाजिया की शादी आठ साल पहले नोगांव के अजहरुद्दीन से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे. परिवार का आरोप है कि अजहरुद्दीन का किसी दूसरी महिला से प्रेम संबंध था. इसी कारण उसने शाजिया की हत्या कर दी.

मौत के बाद परिवार को हुआ शक

2 सितंबर को शाजिया की अचानक मौत हो गई थी. पति पक्ष ने इसे सामान्य मौत बताकर जल्दी से अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन शाजिया के मायके वालों को इस बात पर शक हुआ कि मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि हत्या है. नूर मोहम्मद ने न्याय के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन दिया जिसके बाद शव को कब्र से निकालने का आदेश मिला. 

कब्र से निकाला गया शव

मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच शाजिया का शव कब्र से निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की सही वजह का पता लगाया जा सके.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट होगा कि शाजिया की मौत हत्या है या स्वाभाविक. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर...' लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को रवाना करते हुए राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

    follow whatsapp