भाई के साथ मंदिर गई लड़की के घरवालों को फोन लगाने वाली महिला इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, कौन हैं SHO मंजू सिंह?

मऊ जनपद में महिला इंस्पेक्टर द्वारा नाबालिग लड़कियों से पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान के तहत शीतला माता मंदिर परिसर में की गई थी और परिजनों से पुष्टि के बाद लड़कियों को सुरक्षित जाने दिया गया.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला इंस्पेक्टर कुछ लड़कियों से पूछताछ करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में महिला इंस्पेक्टर लड़कियों के बारे में जानकारी लेती दिखाई दे रही हैं और उनके परिजनों से फोन पर बातचीत भी कर रही हैं. वीडियो में लड़कियों के साथ मौजूद एक युवक से भी पूछताछ की जा रही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

यह भी पढ़ें...

मऊ जनपद का है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया कि यह मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद का है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला इंस्पेक्टर मऊ जनपद के महिला थाने की प्रभारी हैं. इस वीडियो को लेकर जब महिला इंस्पेक्टर से बातचीत की गई तो उन्होंने वीडियो से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की.

महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह ने बताया कि यह वीडियो मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर परिसर का है. यह वीडियो 14 दिसंबर का है. उन्होंने बताया कि वह मिशन शक्ति अभियान के तहत अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर में मौजूद थीं.

नाबालिग लड़कियों को देखकर की गई पूछताछ

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर परिसर में कुछ नाबालिग लड़कियां घूमती हुई दिखाई दीं. सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर उनसे पूछताछ की गई. उनके साथ मौजूद एक युवक से भी जानकारी ली गई, जिस पर लड़की ने बताया कि वह उसका भाई है.

परिजनों से फोन पर की गई पुष्टि

महिला इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने बताया कि उन्होंने लड़कियों के परिजनों का मोबाइल नंबर लिया और फोन पर उनसे बातचीत की. परिजनों ने फोन पर बताया कि लड़कियां अपने भाई के साथ मंदिर गई हैं और इसकी जानकारी उन्हें पहले से है.

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि सभी लड़कियां गाजीपुर जनपद से मऊ आई थीं. परिजनों से पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षित जाने दिया.

यह भी पढ़ें: बाहुबली नेता धनंजय सिंह से मिलकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लिखी ऐसी बात कि वायरल हो गई ये पोस्ट!

    follow whatsapp