UP News: पिछले दिनों मुजफ्फरनगर की मदीना चौकी स्थित मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान का कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज और दारोगा विनोद चौधरी से विवाद हुआ था. ये पूरा विवाद अजान के दौरान तेज आवाज करने को लेकर हुआ था. मुअज्जिन इरफान का आरोप था कि दारोगा ने उसके साथ मारपीट की और बदसलूकी की थी.
ADVERTISEMENT
मगर अब खुद मुअज्जिन इरफान खुद फंस गया है. दरअसल उसका बयान बाजी करना ही उसपर भारी पड़ गया है. उसके गुस्से ने अब उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. दरअसल इस घटना के बाद मुजफ्फरनगर में और वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में इरफान कुछ ऐसा बोल रहा था, जिसने पुलिस अधिकारियों को चौंका दिया था.
पुलिस गिरफ्त में इरफान-वीडियो
चले थे ज्ञापन देने मगर बात कर दी गर्दन काटने वाली
आपको बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन एसएसपी मुजफ्फरनगर को दिया था. इस दौरान इरफान भी साथ में था.
इस दौरान जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मोहम्मद इरफान बयान देने लगा. इसी दौरान उसने दारोगा को धमकी दे डाली. उसने कहा कि वह दारोगा की गर्दन काट डालेगा. उसका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा कर रख दिया.
बता दें कि अब इसी मामले में पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
मुअज्जिन मोहम्मद इरफान ने लगाया था बदतमीजी का आरोप
आपको बता दें कि इरफान ने इससे पहले दारोगा पर आरोप लगाया था. उसका कहना था कि दारोगा ने अजान करने से रोका, जबकि उसके पास इसकी परमिशन थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दीं. इरफान का कहना था कि उसे धमकाया भी गया था.
ADVERTISEMENT









