'तुम बहुत मोटे हो…', अब दूल्हे ऋषभ ने दुल्हन ज्योति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, दहेज वाली बात में आया ट्विस्ट!

UP News: दुल्हन ज्योति का कहना था कि जैसे ही ऋषभ बारात लेकर आया, गेट पर ही उसने और दूल्हा पक्ष ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. 20 लाख रुपये और कार मांगी गई. मगर अब खुद दूल्हा ऋषभ सामने आया है और उसने अलग ही कहानी सुनाई है.

UP News

कृष्ण गोपाल यादव

15 Dec 2025 (अपडेटेड: 15 Dec 2025, 10:18 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: यूपी के बरेली से कल ऐसी खबर सामने आई थी, जिसने सभी को चौंका दिया था. दुल्हन और उसके परिजनों का कहना था कि जैसे ही दूल्हा बारात लेकर आया, गेट पर ही दूल्हे ऋषभ ने दहेज की मांग कर दी. दूल्हे और उसके परिजनों ने गाड़ी और 20 लाख रुपये दहेज में मांग लिए. दुल्हन ज्योति का कहना था कि इस दौरान उसके पिता के साथ भी काफी बदतमीजी की गई. बता दें कि इसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इस मामले में दूल्हे ऋषभ का बयान सामने आया है और उसने अलग ही कहानी बताई है. इसी के साथ ऋषभ ने दुल्हन और दुल्हन पक्ष पर भी गंभीर आरोप लगा दिए हैं.

दूल्हे ऋषभ ने सुनाई अलग कहानी

दूल्हे ऋषभ का कहना है कि ये शादी खुद दुल्हन ने ही तोड़ी है. उसे मोटा बोलकर दुल्हन ने ये फैसला किया था. बता दें कि दूल्हा पक्ष ने भी वीडियो बनाकर अपनी बात रखी है. दूल्हे ऋषभ बताया, वह बारात लेकर पहुंचा था. बारात पहुंचने में थोड़ी देर हो गई थी कि अचानक से दुल्हन ने यह कह दिया कि तुम बहुत मोटे हो तुमसे शादी नहीं कर सकती. इसके बाद दुल्हन ने अपनी शर्तें रखनी शुरू कर दी.

ऋषभ के मुताबिक, जब वह शर्तों के लिए नहीं माना तो लड़की के भाइयों और पिता ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की गई. इसी के साथ उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी गई.

ऋषभ ने ये बताया-वीडियो में देखिए

धूमधाम से हुई थी लगन सगाई

युवक ने बताया कि लगन सगाई की रस्म भी धूमधाम से की गई थी. आपको बता दें कि ऋषभ नई बस्ती थाना प्रेम नगर का रहने वाला है तो वहीं दुल्हन ज्योति बरेली कैंट के सदर बाजार की रहने वाली है.

दुल्हन ने रखी घर की मांग

ऋषभ का कहना है कि बारात की एंट्री के दौरान ही दुल्हन पक्ष ने शर्तें रखनी शुरू कर दी. उसने साफ कहा कि उसे और उसके परिवार को फंसाया गया. उसकी तरफ से दहेज की कोई मांग नहीं की गई. यहां तक की दुल्हन पक्ष ने उसके और उसके परिवार के सोने के जेवरात तक ले लिए.

ऋषभ का कहना है कि दुल्हन पक्ष की तरफ से पैसों की मांग रखी गई. बोला गया कि घर बेटी के नाम करो. दुल्हन के परिजनों की तरफ से साफ कहा गया कि उनकी बेटी ज्वाइंट फैमिली में नहीं रहेगी. जब उनकी शर्तों को नहीं माना गया तो ये रिश्ता तोड़ दिया गया और गलत आरोप लगा दिए गए. बता दें कि अब दूल्हे पक्ष ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दुल्हन ज्योति ने क्या कहा था- वीडियो में देखिए

    follow whatsapp