बिलाल ने मीट वाले छुरे से काट डाला लिव इन में रहने वाली प्रेमिका उमा का सिर, न्यूड मिली थी लाश, खौफनाक

UP News: हरियाणा-हिमाचल के पांवटा साहिब हाईवे पर पुलिस को एक युवती की सिर कटी न्यूड लाश मिली थी. काफी खोजने के बाद भी पुलिस को उसका सिर नहीं मिला था. अब इस मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा हो गया है.

UP News

यूपी तक

• 12:44 PM • 15 Dec 2025

follow google news

UP News: 7 दिसंबर के दिन हरियाणा-हिमाचल के पांवटा साहिब हाईवे पर पुलिस को खेतों में एक युवती का शव मिलता है. शव का सिर कटा हुआ था और गायब था. पुलिस को युवती का धड़ ही मिलता है. युवती को काफी निर्ममता के साथ मारा गया था. उसकी बॉडी न्यूड पड़ी थी. शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. पुलिस ने आस-पास युवती का सिर खोजने की कोशिश की. मगर वह नहीं मिला. ऐसे में साफ था कि युवती की हत्या की गई थी. पुलिस के सामने सवाल था कि आखिर ये युवती कौन है और इसके साथ ऐसी बेरहमी किसने की? मामले की गंभीरता को देखते हुए यमुना नगर के एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया. पुलिस के सामने सबसे पहली चुनौती थी मृतका की पहचान. एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच में लग गए.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और यूपी के सीमावर्ती थानों से संपर्क किया. मगर कोई सबूत नहीं मिला. युवती के धड़ से मिलती-जुलती किसी भी युवती के गायब होने की जानकारी सामने नहीं आई. मगर जब पुलिस ने सीसीटीवी और डिजिटल सबूतों को खंगाला तो पुलिस की निगाह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पर पहुंच गईं.

ये भी पढ़ें: मुअज्जिन मोहम्मद इरफान चला था दारोगा विनोद चौधरी की गर्दन काटने, अब इसके साथ ही हो गया खेल

घटना स्थल और पुलिस सिर खोजते हुए

फिर गिरफ्तार हुआ बिलाल

पुलिस जांच में सामने आया कि जिस युवती का शव उन्हें न्यूड मिला था और जिसका सिर कटा हुआ था, उसका नाम उमा था. इसके बाद पुलिस फुरकान उर्फ बिलाल तक पहुंच गई और पुलिस ने निकाह वाले दिन ही बिलाल को उठा लिया.

बता दें कि उमा भी सहारनपुर की रहने वाली थी और बिलाल भी सहारनपुर के टिडोली गांव का निवासी था. फिर उमा मर्डर केस की सनसनीखेज कहानी पुलिस के सामने आ गई.

उमा और बिलाल 2 सालों से थे लिवइन में

बिलाल से जब यमुना नगर पुलिस ने सख्त पूछताछ की तो बिलाल टूट गया और उसने सब बता दिया. बिलाल और उमा पिछले 2 सालों से लिव इन में रह रहे थे. उमा उसपर शादी का प्रेशर बना रही थी. मगर बिलाल का निकाह कही और तय हो गया था. बिलाल को डर था कि उमा उसका ये राज उसके परिवार को ना बता दे. ऐसे में बिलाल ने उमा को दर्दनाक मौत देने की साजिश रची.

पुलिस गिरफ्त में खड़ा बिलाल

मीट काटने वाले छुरे से काटा सिर

पूछताछ में बिलाल ने बताया, 6 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह उमा को कार में बैठाकर सहारनपुर से निकला. मौका मिलते ही उसने कार में ही उमा का सिर मीट काटने वाले छुरे से काट डाला. सिर धड़ से अलग करने के बाद उसने शव को सड़क से दूर फेंक दिया. दरअसल युवती काफी समय से अपने परिवार के संपर्क में नहीं थी और अलग रह रही थी. बिलाल को लगा कि ऐसे में उमा की पहचान नहीं हो पाएगी और उसका जुर्म कभी सामने नहीं आएगा.

बता दें कि अब पुलिस ने बिलाल की निशानदेही पर उमा का कटा सिर भी बरामद कर लिया है और इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

    follow whatsapp