UP News: आगरा के राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल ऑटो चालक हैं. उन्होंने 1 साल पहले अपने बेटे शिवांशु की शादी पूजा से की. दोनों का प्रेम विवाह था. पूरा परिवार एक ही मकान में रहता है. गिरीश अग्रवाल की बेटी प्रिया भी घर में रहती थी, जिसकी शादी नहीं हुई थी. अब इस घर में ऐसा कांड हुआ है, जिसे सुन हर कोई कांप गया है.
ADVERTISEMENT
पूजा ने ननद प्रिया का कर दिया बुरा हाल
कल सुबह गिरीश ऑटो लेकर निकल गए. उनकी पत्नी और बेटा भी किसी काम से बाहर चले गए. घर में सिर्फ भाभी पूजा और ननद प्रिया थी. सुबह 9 बजे पूजा ने ननद प्रिया से कहा कि दीदी 1 जनवरी को आपका जन्मदिन है. आपके लिए उसने एक गिफ्ट मंगवाया है. आप कमरे में चलिए. ये सुनकर प्रिया भाभी के साथ कमरे में आ गई.
ये भी पढ़ें: मुअज्जिन मोहम्मद इरफान चला था दारोगा विनोद चौधरी की गर्दन काटने, अब इसके साथ ही हो गया खेल
भाभी पूजा ने ननद प्रिया से कहा कि उसे सरप्राइज देना है. इसके बाद पूजा ने प्रिया की आंखों में पट्टी बांध दी. पूजा ने प्रिया के हाथ भी बांध दिए. इसके बाद सरप्राइज के बहाने पूजा ने ननद प्रिया के साथ जो किया, उसने हर किसी को सकते में डाल दिया.
प्रिया ने अस्पताल जाते-जाते ये बताया-वीडियो में देखिए
50 वार और हर जगह खून ही खून
प्रिया की आंखों पर पट्टी बांधकर पूजा ने उसे कमरे के बेड पर बैठा दिया. आरोप है कि तभी पूजा ने नुकीली चीज से पूजा के सिर पर हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद चाकू, तबा और चिमटे से पूजा के चेहरे, सिर पर करीब 50 वार कर डाले. इस दौरान पूजा चीखती रही, क्योंकि उसके हाथ हाथ भी बंधे हुए थे और उसकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. किसी तरह पूजा वहां से भागी. मगर आंखों पर पट्टी की वजह से वह गिर गई.
शोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह से उसे बचाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पूजा की हालत नाजुक बनी हुई है. उसके सिर, चेहरे पर गंभीर चोट हैं. दूसरी तरफ भाभी पूजा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उसका कहना है कि घर में आए एक युवक ने प्रिया के साथ ये किया है. मगर पीड़िता ने भी भाभी के खिलाफ ही बयान दिया है.
प्रिया की मां ये बोलीं-वीडियो देखिए
पुलिस ने लिया हिरासत में
बता दें कि पुलिस ने पूजा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पीड़िता की मां का कहना है कि घर में खून ही खून है. बिस्तर पर तवा, चाकू पड़ा हुआ है और तवा पूरी तरह तेड़ा हो चुका है.
कार्रवाई की जाएगी
एसीपी छत्ता ने बताया, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT









